Boult Rover Pro: 7 दिन के बैटरी बैकअप के साथ बोल्ट ने पेश की एक चमचमाती स्मार्टवॉच, जानें कीमत

 
Boult Rover Pro: 7 दिन के बैटरी बैकअप के साथ बोल्ट ने पेश की एक चमचमाती स्मार्टवॉच, जानें कीमत

Boult Rover Pro: हेल्थ ट्रैकिंग सपोर्ट के साथ बोल्ट ने शानदार स्मार्टवॉच रोवर प्रो लॉन्च की है. ये वाच आपकी हेल्थ का पूरा ध्यान रखती है. बोल्ट रोवर प्रो के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. स्मार्टवॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ 150 से ज्यादा क्लाउड आधारित वॉच फेसेज का सपोर्ट दिया गया है. वॉच में 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है. ये वाच वाटरप्रूफ होने की वजह से ये जल्दी ख़राब नहीं होती है. Boult Rover Pro को 1.43 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ पेश किया गया है. बोल्ट रोवर प्रो के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

हेल्थ ट्रैकिंग के लिए हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर और पीरियड ट्रैकर का सपोर्ट है. वहीं इसके साथ रनिंग, स्विमिंग, वॉकिंग और योगा जैसे 100 से ज्यादा मल्टिपल स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट है. Boult Rover Pro में नेविगेशन के लिए एक फिजिकल बटन का सपोर्ट है. वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है. वॉच के साथ आप SMS के साथ कॉल कर सकते हैं. साथ ही इसमें कॉल को रिजेक्ट करने, डायल पैड और कॉन्टेक्ट को सिंक करने की सुविधा भी है.

WhatsApp Group Join Now

Boult Rover Pro की क्या है कीमत

बोल्ट रोवर प्रो की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. वॉच को फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदा जा सकेगा. स्मार्टवॉच को रीगल और आइकॉन दो वेरियंट में पेश किया गया है. रीगल वेरियंट को ब्लैक, ब्राउन और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. जबकि आइकॉन वेरियंट को ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

स्मार्टवॉच के क्या हैं फीचर्स

वॉच के साथ दो फ्री अतिरिक्त डिटैचेबल स्ट्रैप भी मिलते हैं. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच को Boult Rover के एडवांस वर्जन के तौर पर पेश किया है, जिसे पिछली साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था. इसे 10 मीटर रेंज तक के डिवाइस के साथ एक-क्लिक कनेक्शन के साथ तीन गुना अधिक बैटरी सेविंग करता है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi Smart TV X Pro: 4K HDR इनेबल स्क्रीन के साथ शाओमी लेकर आया है शानदार स्मार्ट टीवी, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story