Boult Smartwatch: ये है बेहतरीन वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच, कीमत भी है बेहद कम, जानें डिटेल्स

Boult Smartwatch: घरेलू स्मार्टवॉच निर्माता कंपनी Boult ने हालही में अपनी दो नई स्मार्टवॉच Boult Crown R और Boult Drift 2 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इन दोनों स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये काफी किफायती स्मार्टवॉच हैं. इसके अलावा इन दोनों स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ ही स्टाइलिश लुक भी दिया गया है. साथ ही इसमें दमदार बैटरी बैकअप भी प्रदान कराया गया है.
Boult Smartwatch
आपको बता दें कि Boult Crown R और Drift 2 दोनों स्मार्टवॉच का डिजाइन काफी अलग है. क्राउन आर को राउंड शेप दिया गया है तो वहीं Drift 2 को स्क्वैरिश डिजाइन में उतारा गया है. इसके साथ ही इनमें जिंक अलॉय मैटेलिक फ्रेम दिया गया है. इसके साथ ही दोनों ही स्मार्टवॉच पानी और धूल से खराब नहीं होते हैं. इतना ही नहीं इन स्मार्टवॉच में स्मार्ट नोटिफिकेशन, सेडेंटरी वॉटर इनटेक रिमाइंडर के साथ वॉयस असिस्टेंस जैसी कई खूबियां दी गई हैं.
Boult Smartwatch Specifications
अब इनके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इन दोनों स्मार्टवॉच में HD डिस्प्ले उपलब्ध कराया है. Boult Crown R में 1.85-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. दूसरी ओर ड्रिफ्ट 2 में कंपनी ने 1.52-इंच की स्क्रीन प्रदान कराई है. साथ ही दोनों ही स्मार्टवॉच 150 से ज्यादा वॉच फेस को भी सपोर्ट करती हैं. इसके अलावा इसमें बिल्ट-इन स्पीकर और माइक्रोफोन के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का भी ऑप्शन दिया गया है. साथ ही इनमें 24/7 हार्ट स्पीड मॉनिटरिंग, SpO2 सेंसर, स्लीप ट्रैकिंग और मैन्ट्रुअल पीरियड ट्रैकर उपलब्ध कराया है. साथ ही इसमें 120 स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. कंपनी के Boult Crown R स्मार्टवॉच को बुलेट सिल्वर और कोल ब्लैक रंग में तो वहीं ड्रिफ्ट 2 को पिंक, ब्लू और ब्लैक रंगों में खरीदा जा सकता है.
Boult Smartwatch Price
आपको बता दें कि कंपनी ने Boult Crown R की कीमत 2,499 रखी है. वहीं ड्रिफ्ट 2 स्मार्टवॉच की कीमत 1,499 रुपए तय की गई है. इसके साथ ही इन स्मार्टवॉच को आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Maxima Max Pro Raptor एचडी डिस्प्ले के साथ इस स्मार्टवॉच में मिलते हैं शानदार फीचर्स, जानें कितनी है कीमत