50 करोड़ LinkedIn यूज़र्स का डेटा हुआ ब्रीच, डेटा बेचे जाने की भी संभावना

 
50 करोड़ LinkedIn यूज़र्स का डेटा हुआ ब्रीच, डेटा बेचे जाने की भी संभावना

कुछ ही दिन पहले सोशल मीडिया वेबसाइट Facebook के यूजर्स का डाटा ब्रीच मामला सामने आया था. इस ब्रीच को कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा ब्रीच बताया गया था, हालांकि इसके तहत 533 मिलियन यूजर्स का डाटा हैकर्स द्वारा हैक किया गया था और उसे ऑनलाइन बेचा भी जा रहा था. यूजर्स अभी भी Facebook डाटा ब्रीच के मामले से उभर भी नहीं पाए थे कि अब एक और बड़ा डाटा ब्रीच सामने आ गया है.

अगर आप LinkedIn यूजर हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार, LinkedIn यूजर्स का डाटा ऑनलाइन लीक किया गया है. इसमें 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स का डाटा शामिल है.

क्या है रिपोर्ट में

CyberNews की एक रिपोर्ट के अनुसार, LinkedIn के 500 मिलियन यूजर्स का अहम डाटा डार्कवेब पर देखा गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लीक हुई जानकारी में LinkedIn आईडी, पूरा नाम, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, जेंडर, LinkedIn प्रोफाइल के लिंक, अन्य सोशल मीडिया प्रोफाइल के लिंक, प्रोफेशनल टाइटल और अन्य काम से संबंधित डेटा शामिल हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हैकर्स अपडेटेड LinkedIn प्रोफाइल को बेच रहे हैं या नहीं.

WhatsApp Group Join Now

क्या है LinkedIn का कहना

LinkedIn ने डाटा ब्रीच की बात स्वीकार करते हुए कहा, "इस ब्रीच में वो डाटा शामिल है जिसे सार्वजनिक रूप से देखा जा सकता है जिसे LinkedIn से स्क्रैप किया गया है. यूजर्स ने LinkedIn पर अपने डाटा को लेकर भरोसा जताया है और हम उस भरोसे को कायम रखने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. हमने LinkedIn डाटा के एक कथित सेट की जांच भी की है जो बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है. साथ ही यह निर्धारित भी किया है कि यह वास्तव में कई वेबसाइटों और कंपनियों के डाटा का एकत्रीकरण है"

कंपनी ने यह भी कहा है, "इसमें वो डाटा शामिल है जो सार्वजनिक रूप से देखा जा सकता है। यह डाटा ब्रीच LinkedIn से स्क्रैप किया गया समझ आ रहा है. इसमें LinkedIn का कोई भी निजी यूजर अकाउंट डाटा शामिल नहीं है. अगर हमारे यूजर्स का डाटा कोई दुरुपयोग करता है तो वो कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करता है. अगर कोई भी हमारे यूजर का डाटा बिना उनकी सहमति के इस्तेमाल करता है तो हम उन्हें रोकते हैं और जवाबदेह ठहराते हैं"

ये भी पढ़ें: 10 करोड़ Mobikwik भारतीय यूज़र्स का हैकर्स ने डेटा हैक करने का किया दावा, कंपनी में मचा हड़कंप

Tags

Share this story