BSNL 4G Free Sim : यूजर्स के पास फ्री सिम लेने का आखिरी मौका, जल्द हो रहा है ऑफर खत्म

 
BSNL 4G Free Sim : यूजर्स के पास फ्री सिम लेने का आखिरी मौका, जल्द हो रहा है ऑफर खत्म
BSNL 4G Free Sim : BSNL का फ्री सिम कार्ड ऑफर जल्द खत्म हो रहा है. दरअसल बीएसएनएल ने जनवरी 2022 में ऐलान किया था कि वह अपने ग्राहकों को फ्री 4G सिम कार्ड दे रही है. लेकिन 4G सिम कार्ड फ्री में पाने का यह ऑफर अब 31 मार्च 2022 को खत्म हो रहा है. BSNL नए और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी यूजर्स को फ्री 4G सिम दे रहा था. ऐसे में अगर आप अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को BSNL में पोर्ट कराना चाहते हैं तो यह सही समय है क्योंकि इस समय आपको BSNL का 4G सिम कार्ड बिल्कुल मुफ्त मिल सकता है. सिम कार्ड के एक्टिवेशन के समय नए या एमएनपी ग्राहकों को केवल रिचार्ज राशि का भुगतान करना होगा. BSNL के पास पहले 106 रुपये से शुरू होने वाले प्रीपेड प्लान की एक बड़ी सूची है. अगर आप इस ऑफर को मिस करते हैं तो आपको अतिरिक्त सिम चार्ज देना पड़ सकता है. BSNL फ्री 4G सिम ऑफर का लाभ बीएसएनएल कस्टमर सर्विस केयर (BSNL CSC) और BSNL रिटेल आउटलेट से उठाया जा सकता है. BSNL मुफ्त सिम प्राप्त करने के लिए, ग्राहकों को आवश्यक दस्तावेज जैसे पीओआई (पहचान का प्रमाण) और पीओए (पते का प्रमाण) को निकटतम बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र या निकटतम बीएसएनएल रिटेलर शॉप में जमा करना होगा. ध्यान दें कि यह ऑफर केवल BSNL केरल टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध है. ध्यान रहे कि सिम कार्ड लेने के लिए यूजर्स को सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे.

यह भी पढ़ें : MSI CreatorPro Z and M Series पॉवरफुल गेमिंग लैपटॉप्स हुए लॉन्च, चेक करें स्पेक्स और फीचर्स

Tags

Share this story