BSNL 5G Service: इंतजार की घड़ियां बस ख़त्म होने वाली है! जल्द ही लांच होगी बीएसएनएल की नई सर्विस, जानें क्या है अपडेट

 
BSNL 5G Service: इंतजार की घड़ियां बस ख़त्म होने वाली है! जल्द ही लांच होगी बीएसएनएल की नई सर्विस, जानें क्या है अपडेट

BSNL 5G Service: सरकारी टेलीकॉम सर्विस देने वाली बीएसएनएल जल्द ही अपने ग्राहकों को 5G सर्विस देने वाली है. यह जानकारी केंद्रीय टेलीकॉम और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को दी. जो लोग BSNL को काफी पसंद करते हैं और काफी पहले से इसके ग्राहक हैं वो आज भी BSNL की ही सेवा लेना पसंद करते हैं.

अक्टूबर महीने में पीएम मोदी ने 5G सेवा को लांच किया था. उसके बाद देश की तमाम प्राइवेट कंपनियों ने तेजी से काम करके 5G सर्विस कुछ शहरों में लांच कर दिया. BSNL 4G सर्विस को अगले 5 से 7 महीनों में 5G पर अपग्रेड कर दिया जाएगा. आइये जानते हैं BSNL ने क्या प्लानिंग की है.

WhatsApp Group Join Now

BSNL 5G Service की लॉन्चिंग का क्या है अपडेट

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना, स्वदेशी इनोवेशन को प्रोत्साहित करने के लिए टेलीकॉम टेक्नोलॉजी डिवेलपमेंट में फंड को 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4000 करोड़ करने की है. BSNL टेलीकॉम क्षेत्र में एक बहुत मजबूत और स्थापित कंपनी बनेगी. देश के ग्रामीण इलाकों में करीब 1.35 लाख मोबाइल टावर मौजूद हैं जहां दूसरी टेलीकॉम कंपनियां की फुल कवरेज अभी नहीं है.

BSNL 5G Service: इंतजार की घड़ियां बस ख़त्म होने वाली है! जल्द ही लांच होगी बीएसएनएल की नई सर्विस, जानें क्या है अपडेट
BSNL

उन्होंने कहा कि टेलीकॉम टेक्नोलॉजी स्टैक रोल आउट होने जा रहा है. यह एक 4जी टेक्नोलॉजी स्टैक है जिसे 5 से 7 महीनों में ही 5G पर अपग्रेड कर दिया जाएगा और इस टेक्नोलॉजी स्टैक को देश में 1.35 लाख टेलीकॉम टावर में रोल आउट होगा. बीएसएनएल ने TCS से 5G टेस्टिंग के लिए उपकरण मुहैया कराने को कहा है. ताकि टेलिकॉम कंपनी 5G सर्विस के लिए ट्रायल शुरू कर सके.

इसे भी पढ़ें: OPPO A98: आने वाला है हल्का, सस्ता और टिकाऊ 108MP कैमरे वाला 5G फोन, जानें इसकी खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story