BSNL Best Plan: अब Vi और Airtel की हो जाएगी छुट्टी! आ गया 50 रुपए से कम का प्लान, जानें डिटेल्स

 
BSNL Best Plan: अब Vi और Airtel की हो जाएगी छुट्टी! आ गया 50 रुपए से कम का प्लान, जानें डिटेल्स

BSNL Best Plan: प्राइवेट कंपनियों के अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट वाले महंगे प्लान को अब पछाड़ने बीएसएनएल आ रहा है. बीएसएनएल ने इस बार 50 रुपए से भी कम का प्लान पेश किया है. तेजी से बढ़ रही महंगाई के चलते आम आदमी की कमर टूट चुकी है. ऐसे में ग्राहकों की डिमांड सस्ते प्लान की ज्यादा है. एयरटेल, जियो और वीआई को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल 50 रुपये से कम कीमत के तीन प्लान ऑफर करता है. आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है फिर चाहे ग्रामीण हो या शहरी. जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया इन दिनों टॉप पॉजिशन पर हैं.

कंपनियों ने सालाना से लेकर छमाही और तिमाही प्लान पेश किए हैं जो आमजन की पहुंच से दूर हैं. इसे मद्देनजर रखते हुए बीएसएनएल बहुत सस्ते प्लान पेश किए हैं.

BSNL Best Plan की क्या है रेंज

एक प्लान बीएसएनएल का 49 रुपये का आता है. इस प्लान में 20 दिनों की वैधता मिलती है. इसमें यूजर्स को लोकल और एसटीडी के लिए 100 वॉइस कॉलिंग मिनट की सुविधा मिलती है. इसमें ग्राहकों को 20 दिनों तक 1GB डेटा का फायदा मिलता हैं.

WhatsApp Group Join Now

दूसरा प्लान 29 रुपये की कीमत में एक प्लान ऑफर करता है. ये प्लान भी डुअल सिम यूजर्स के लिए बेस्ट है. अगर आपको अचानक से कुछ दिन के लिए रिचार्ज और डेटा की जरूरत पड़ जाती है तो आपके काम आ सकता है. 29 रुपये में ये प्लान 5 दिनों की वैधता के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB डेटा की सुविधा मिलती है.

तीसरा प्लान है सबसे सस्ता

ये प्लान 24 रुपये का दिया जाता है. ये एक स्पेशल टैरिफ वाउचर प्लान है जो सिम एक्टीव रखने के लिए बेस्ट है. इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है. इसके अलावा वॉइस कॉलिंग की सुविधा के लिए 20 पैसे प्रति मिनट के चार्ज के साथ एसटीडी और लोकल कॉल शामिल है.

इसे भी पढ़ें: Ecovacs Deebot N8+ वैक्यूम कलीनर से मिलेगी गजब की सफाई, झाड़ू-पोछा की झंझट से पाएं छुटकारा, जानें कीमत

Tags

Share this story