97 रुपए में मिलेगा प्रतिदिन 2GB इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें यह ख़ास प्लान
रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया जैसी दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां अक्सर अपने ग्राहकों को ढेरों लुभावने प्लान ऑफर करती रहती हैं. हालांकि इस कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी पीछे नहीं है. गौरतलब है, BSNL के पास भी कुछ ऐसे प्लान हैं, जो किसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी के प्लान्स को टक्कर देते है. आज हम आपको BSNL के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 97 रुपये में रोज़ 2GB डेटा और कालिंग जैसी सुविधाएं मिल रही हैं.
BSNL का 97 रुपये का प्लान
100 रुपये से कम में यह बीएसएनएल का पॉप्युलर प्रीपेड प्लान है. 97 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 18 दिन की वैलिडिटी मिलती है. इसमें ग्राहकों को रोज 2 जीबी डेटा दिया जाता है. इस तरह कुल 36 जीबी डेटा की सुविधा मिल जाती है. प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी दिए जाते हैं. इसके अलावा लोकधुन ऐप का भी मुफ्त सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को दिया जाता है.
प्राइवेट टेलीकॉम का क्या है प्लान?
बतादें एयरटेल के पास भी 98 रुपये का प्लान है, जिसमें सिर्फ 12GB डेटा मिलता है लेकिन इसमें कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं है. इसकी वैलिडिटी भी एक्टिव प्लान पर निर्भर करती है. जबकि इसकी टक्कर में वोडाफोन-आइडिया की बात करें तो इनके पास 99 रुपये का एक प्लान मौजूद है. इसमें 18 दिन की वैलिडिटी के साथ कुल 1 जीबी डेटा ही मिलता है. इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है, हालांकि प्लान में SMS की सुविधा नहीं मिलती.
इस तरह देखा जाए तो सबसे ज्यादा सुविधा BSNL का प्लान देता है. बाकी कंपनियों के पास इस तरह का प्लान नहीं है.
ये भी पढ़ें: 200 रुपए से कम कीमत में Jio दे रहा 2 महीने की वैलिडिटी, प्रतिदिन 2 जीबी डेटा और भी बहुत कुछ…