BSNL STV Recharge: चार सस्ते प्लान को बीएसएनएल ने किया बंद, जानें कितने रूपए के थे ये प्लान
BSNL STV Recharge: अगर आप बीएसएनएल के ग्राहक हैं तो आपको झटका लग सकता है. दरअसल बीएसएनएल के 4 STV रिचार्ज को कंपनी ने बंद कर दिया है. पिछले कुछ सालों से टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लानों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है तो कुछ प्लानों को बंद करने का फैसला ले रही है. महंगाई बढ़ने के साथ-साथ रिचार्ज प्लान के दाम भी बढ़ने लगे हैं. ऐसे में ग्राहकों को थोड़ी दिक्क्त हो सकती है. कुछ दिनों पहले एयरटेल ने अपने सस्ते प्लान की कीमतें बढ़ा दी थी और उस कीमत में आने वाले प्लानों को बंद कर दिया था.
बीएसएनएल ने चार एसटीवी रिचार्च प्लान बंद कर दिए हैं. बंद हुए STV रिचार्ज में 71 रुपये, 104 रुपये, 135 रुपये और 395 रुपये वाले रिचार्ज शामिल हैं. एसटीवी का मतलब स्पेशल टैरिफ वाउचर से होता है. ये एक खास तरह के रिचार्ज प्लान होते हैं जिन्हें कंपनी द्वारा किसी खास पीरियड के लिए पेश किया जाता है.
BSNL STV Recharge के क्यों बंद हुए सस्ते प्लान
बीएसएनएल का 71 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैधता के आता था. इसमें सुविधा के तौर पर 20 रुपये का टॉक-टाइम मिलता था. इसमें कॉलिंग, SMS और डेटा की सुविधा नहीं मिलती थी. बीएसएनएल का 104 रुपये वाला प्लान 18 दिनों वैलिडिटी के साथ है. इसमें 3 जीबी डेटा, 30 SMS और 300 मिनट की सुविधा मिलती है. साथ में एक डिस्काउंट कूपन भी आता था.
एयरटेल की तरह बीएसएनएल ने भी अपने कई प्लान बंद करने का विचार बनाया है. बीएसएनएल का 135 रुपये वाला प्लान 24 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में 1440 मिनट कॉलिंग बेनिफिट मिलता था. बीएसएनएल का 395 रुपये वाला प्लान 71 दिनों की वैधता के साथ आता था.
इसे भी पढ़ें: OnePlus Foldable Phone: वनप्लस का फोल्डेबल फोन Samsung और Oppo को देगा कांटे की टक्कर, जानें खासियत