बीएसएनएल ने अमरनाथ यात्रियों के लिए लॉन्च किया 'यात्रा सिम', केवल ₹196 में मिलेगी 15 दिन की 4G कनेक्टिविटी

नई दिल्ली। अगर आप इस साल अमरनाथ यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए बीएसएनएल की यह नई सेवा बेहद उपयोगी साबित हो सकती है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अमरनाथ यात्रा के लिए एक खास 'यात्रा सिम' लॉन्च किया है, जिसकी कीमत केवल ₹196 रखी गई है और इसमें 15 दिनों की वैधता मिलेगी।
इस सिम कार्ड का मकसद यात्रियों को पूरे अमरनाथ रूट पर बेहतर 4G नेटवर्क उपलब्ध कराना है, जिससे वे अपने परिजनों के संपर्क में रह सकें और किसी नेटवर्क समस्या का सामना न करना पड़े।
क्या है बीएसएनएल यात्रा सिम की खासियत?
-
कीमत: ₹196
-
वैधता: 15 दिन
-
कनेक्टिविटी: स्वदेशी 4G तकनीक पर आधारित तेज और स्थिर नेटवर्क
-
उपलब्धता: लक्ष्मणपुर, भगवती नगर, चंदरकोट, पहलगाम, बालटाल आदि कैंपों पर
कहां मिलेगा यह सिम कार्ड?
बीएसएनएल के ये विशेष सिम बालटाल, पहलगाम, लक्ष्मणपुर, चंदरकोट और भगवती नगर जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर लगाए गए कैंप्स में उपलब्ध हैं। यात्री इन कैंपों में जाकर इसे मात्र ₹196 में खरीद सकते हैं और यात्रा के दौरान जुड़े रह सकते हैं।
2021 में भी आया था ऐसा प्लान
बीएसएनएल इससे पहले 2021 में ₹197 का अमरनाथ यात्रा प्लान पेश कर चुका है, लेकिन कंपनी का दावा है कि इस बार का प्लान पहले से अधिक बेहतर, अपग्रेडेड नेटवर्क और कवरेज के साथ है।