Jio को जोरदार टक्कर देने आ रहा है BSNL का धमाकेदार फ्री 180 GB डेटा प्लान इतने दिनों की वैलिडिटी के साथ

 
Jio को जोरदार टक्कर देने आ रहा है BSNL का धमाकेदार फ्री 180 GB डेटा प्लान इतने दिनों की वैलिडिटी के साथ
Vodafone Idea, Jio और Airtel जैसे प्राइवेट टेलीकॉम प्लेयर्स की जगह कस्टमर्स का रुझान आज कल सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की ओर बढ़ता जा रहा है. इसके पीछे कारण है BSNL के हाई डेटा ओर लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान्स. बतौर यूजर अगर आप भी सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL Plans को पसंद करते हैं तो कंपनी एक बार फिर अपने कस्टमर्स के लिए एक शानदार ऑफर को लेकर आई है. BSNL अपनो तीन प्रीपेड रिचार्ज प्लान में तीन महीने (90 दिन) तक की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है. कंपनी के 797 रुपये, 2399 रुपये और 2999 रुपये वाले प्लान में यह एक्स्ट्रा वैलिडिटी दी जा रही है. PV 797 प्लान BSNL का यह प्लान एक साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. लेकिन, BSNL के इस रिचार्ज प्लान की खास बात यह है कि इसमें 30 दिन की एक्सट्रा वैधता मिलती है. इस हिसाब से प्लान की टोटल वैलिडिटी 395 दिन की होगी. इसके साथ ही रिचार्ज प्लान में आपको हर दिन 2 GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में कंपनी देशभर में सभी नेटवर्क्स के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 60 दिन तक डेली 100 फ्री SMS भी मिलेंगे. एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफर पाने के लिए इस प्लान को आपको 12 जून 2022 से पहले रिचार्ज कराना होगा. PV 2399 प्लान BSNL के इस प्लान के साथ कंपनी 60 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी दे रही है. प्रेजेंट में कंपनी का यह प्लान 365 दिन तक चलता है, लेकिन अगर आप 29 जून 2022 से पहले इसे रिचार्ज को कराते हैं तो आपको 425 दिन की टोटल वैलिडिटी मिलेगी. इस प्लान में आपको पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS और डेली 2 GB डाटा मिलेगा. PV 2999 प्लान 2999 वाले प्लान में आपको 365 दिन की वैलिडिटी मिलती है.हालांकि अगर इस प्लान को 29 जून 2022 से पहले कराया जाता है तो रिचार्ज की वैधता में 90 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी फ्री में मिलेगी. यह प्लान टोटल 455 दिन तक आपको डेली 2 GB डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी.

यह भी पढ़ें : Google Docs में आने वाला यह कमाल का इंटरैक्टिव फीचर, जानें इससे जुड़ी सारी बातें

Tags

Share this story