Budget 2023: बजट में सस्ते हुए स्मार्टफोन, टीवी समेत कई गैजेट्स, जानें कितनी मिली राहत

 
Budget 2023: बजट में सस्ते हुए स्मार्टफोन, टीवी समेत कई गैजेट्स, जानें कितनी मिली राहत

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपना बजट (Budget 2023-24) पेश किया. वित्त मंत्री के रूप में सीतारमण मोदी सरकार का आगामी 2024 आम चुनाव से पहले का ये आखिरी पूर्ण बजट है. बजट में अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की गईं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि यह मिडिल क्लास के लिए सबसे अहम चीज है. इनकम टैक्स की स्लैब भी घटा दी गई हैं. निर्मला सीतारमण ने कृषि, शिक्षा, गरीबों के लिए अहम ऐलान किए गए. साथ ही टीवी, कपड़ा, मोबाइल फोन, खिलौने, मोबाइल कैमरा लेंस सस्ते किये गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Budget 2023 मोबाइल-टीवी हुए सस्ते

इलेक्ट्रॉनिक वाहनों में लगने वाली बैटरी से कस्टम ड्यूटी हटा दी गई है. मोबाइल फोन में इस्तेमाल होने वाली लीथियम बैटरी पर सीमा शुल्क हटाया गया है. ये बैटरियां भी सस्ती हो जाएगीं. इसका असर मोबाइल और EV की कीमतों पर भी पड़ेगा. बैटरी की कीमत घटने से कुछ मोबाइल फोन और इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते होंगे.

https://twitter.com/ANI/status/1620675976584904707?s=20&t=RaKyZg6x_R4aMsS2gya7zA

एलईडी और देशी चिमनी के दाम घटेंगे

सरकार की ओर से टेलीविजन पैनल में आयात शुल्क 2.5 फीसदी कर दिया गया है. इलेक्ट्रिक रसोई चिमनी पर आयात शुल्क में कटौती की गई है. वित्त मंत्री के ऐलान के मुताबिक, देशी किचन चिमनी अब सस्ती मिलेंगीं. वहीं एलईडी टीवी और बायोगैस से जुड़ी चीजें भी सस्ती कर दी गई हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1620671846386647040?s=20&t=RaKyZg6x_R4aMsS2gya7zA

5G टेक्नोलॉजी को तेजी से किया जाएगा बूस्ट

5G सर्विस पर चलने वाले ऐप डेवलप करने के लिए इंजीनियरिंग संस्थानों में 100 लैब बनाई जाएंगी. इन लैब्स में स्मार्ट क्लासरूम, प्रिसाइजन फार्मिंग, इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम और हेल्थकेयर जैसे फील्ड्स के लिए ऐप्स तैयार होंगे. इन लैब्स के जरिए नए अवसर, बिजनेस मॉडल और रोजगार की संभावनाएं बनेंगी.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Discount: लूट मच गई! Amazon पर बढ़िया डिस्काउंट के साथ मिल रहे वनप्लस के ये 4 स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story