Budget Cooler: 55 लीटर वाले वाटर टैंक के साथ आ गया बजट कूलर, जानें डिटेल्स

 
Budget Cooler: 55 लीटर वाले वाटर टैंक के साथ आ गया बजट कूलर, जानें डिटेल्स

Budget Cooler: अगर आपके पास एसी का बजट नहीं है तो आप इस पोर्टेबल एयर कूलर को घर ला सकते हैं. इसमें 55 लीटर का वॉटर टैंक दिया गया है जो लंबे समय तक कूलिंग करने में काफी है. साथ ही इसमें हाई-स्पीड डबल ब्लोअर दिया गया है जो बढ़िया एयरफ्लो उपलब्ध कराता है. यह पावर सेविंग परफॉर्मेंस के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि यह 185 वॉट बिजली की खपत करता है. मार्च के महीने में ही गर्मी बढ़ने लगती है. ऐसे में अगर आप गर्मी से परेशान हैं तो घर पर आप एक बढ़िया पोर्टेबल एयर कूलर लगाकर सुकून पा सकते हैं.

Budget Cooler की क्या है कीमत

सिम्फनी टच 55 एक पर्सनल एयर कूलर है जो 55 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है. ये आपको गर्मियों में शिमला जैसी ठंडी हवा देने में काफी है. इसमें ड्यूरा पंप दिया गया है और एस्पेन पैड्स दिए गए हैं जो कमरे एक इक्वली हवा को फैलाते हैं.

यह 4 साइड एस्पेन पैड्स के साथ आता है. इसकी कीमत 13,999 रुपये है लेकिन इसे डिस्काउंट के साथ 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. अगर आपको ये कीमत भी ज्यादा लग रही है तो आप इसे EMI पर भी घर ला सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने 526 रुपये देने होंगे. इतने बढ़िया ऑफर में ये एयर कूलर एक शानदार डील होगी.

WhatsApp Group Join Now

यह इन्वर्टर के साथ भी काम करता है. यह गर्मियों में आपको बिजली जाने के बाद गर्मी की परेशानी से भी बचाएगा और बिजली के बिल को आधा करने में भी मदद करेगा. यह कूलर 30 स्क्वार मीटर तक काम कर सकता है. इसमें i-Pure टेक्नोलॉजी दी गई है जो हवा से एयर पॉल्यूशन, गंदी बदबू को दूर करती है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Earbuds: अब नॉनस्टॉप गाने सुनने का मजा मिलेगा वनप्लस के ईयरबड्स में, जानिए खूबी

Tags

Share this story