comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकBudget Smart TV: मात्र 7500 रुपए की कीमत में मिल रहा स्मार्टटीवी, जानिए खासियत

Budget Smart TV: मात्र 7500 रुपए की कीमत में मिल रहा स्मार्टटीवी, जानिए खासियत

Published Date:

Budget Smart TV: स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त डील दी जा रही है. इसमें आपको यूट्यूब से लेकर सभी OTT प्लेटफॉर्म वाले ऐप मिलेंगे. इसमें आपको एंड्राइड 9.0 दिया गया है. साथ ही Netflix, Prime Video, SonyLiv, Hotstar जैसे जबरदस्त प्लेटफॉर्म्स मिलेंगे जहां आप अपने मनचाही वेबसीरीज देख सकते हैं. बहुत सस्ते दाम में स्काईवाल कम्पनी का 32 इंच स्मार्टटीवी मिल रहा है. स्मार्ट टीवी में 1GB रैम और 8GB स्टोरेज है. इस टीवी में धांसू स्पीकर्स के साथ क्वॉड कोर प्रोसेसर और वाईफाई कनेक्टिविटी शामिल हैं. इसमें आपको HD Ready डिस्प्ले मिलता है जो एक बढ़िया आउटपुट देगा. इस एलईडी टीवी को 3.5 स्टार की रेटिंग मिली हुई है.

इसमें आपको 2K क्वालिटी का डिस्प्ले दिया जा रहा है जो काफी अच्छा आउटपुट देता है. स्काईवॉल 32 इंच एचडी रेडी स्मार्ट एलईडी टीवी सस्ते में अमेजॉन पर उपलब्ध है. इसके लिए ग्राहकों को किसी ऑफर को अप्लाई भी नहीं करना पड़ेगा और वो सीधा 61 प्रतिशत छूट का फायदा उठा सकेंगे.

SKYWALL Smart TV
SKYWALL Smart TV

Budget Smart TV की क्या है रेंज

अमेजॉन पर आप इस स्मार्टटीवी को मात्र 7,499 रूपए में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत 19,125 रूपए है जिसमें आपको 61 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ग्राहकों को स्मार्ट टीवी केवल 358 रुपये की शुरुआती कीमत पर प्रतिमाह EMI पर खरीदने का भी मौका दिया जा रहा है.

इस टीवी में धांसू स्पीकर्स के साथ क्वॉड कोर प्रोसेसर और वाईफाई कनेक्टिविटी शामिल हैं. इसमें आपको HD Ready डिस्प्ले मिलता है जो एक बढ़िया आउटपुट देगा. इसमें आपको एंड्राइड 9.0 दिया गया है. साथ ही Netflix, Prime Video, SonyLiv, Hotstar जैसे जबरदस्त प्लेटफॉर्म्स मिलेंगे जहां आप अपने मनचाही वेबसीरीज देख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Realme 10 Pro Plus: बंपर डिस्काउंट में मिल रहा रियलमी का 5G फोन, जानें फीचर्स

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...