55 inch Smart TV: घर ले आएं New Year में एक बड़ा स्मार्ट टीवी, 104W साउंड के साथ मिलेगी FHD डिस्प्ले, जानें ऑफर

 
55 inch Smart TV: घर ले आएं New Year में एक बड़ा स्मार्ट टीवी, 104W साउंड के साथ मिलेगी FHD डिस्प्ले, जानें ऑफर

55 inch Smart TV: हर कोई अपने घर के लिए एक ऐसा स्मार्ट टीवी लेना चाहता है जो दिखने में बड़ी हो. साथ ही उसमें सभी फीचर्स भी आते हों. आज हम आपको एक ऐसी स्मार्ट टीवी से रूबरू कराएंगे जो वाकई आपको थियेटर जैसा एक्सपीरियंस देगी. इन दिनों फ्लिपकार्ट पर बढ़िया ऑफर भी चल रहे हैं. जिसमें ये स्मार्ट टीवी आपको काफी सस्ते में मिल जाएगी.

आप फ्लिपकार्ट से Vu GloLED के 55 इंच के बड़े स्मार्ट टीवी को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं. इसके साथ फ्लैट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और बैंक ऑफर दिया जा रहा है. इसके साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब का सपोर्ट भी दिया है. आइये जानते हैं क्या है इसकी कीमत.

WhatsApp Group Join Now

55 inch Smart TV की क्या है कीमत

इस स्मार्ट टीवी को आप ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिये खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत 65,000 रूपए है लेकिन इस पर आपको बढ़िया डिस्काउंट मिल जाएगा. इसे आप 43 फीसदी डिस्काउंट के साथ मात्र 36,999 रूपए में खरीद सकते हैं.

55 inch Smart TV: घर ले आएं New Year में एक बड़ा स्मार्ट टीवी, 104W साउंड के साथ मिलेगी FHD डिस्प्ले, जानें ऑफर
Smart tv

बैंक ऑफर्स से मिलेगा ज्यादा फायदा

SBI कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं, IDFC FIRST कार्ड से पेमेंट करने पर 10 फीसद का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसे No cost EMI के साथ 4,111 रुपये हर महीने देकर भी घर लाया जा सकता है.

एक्सचेंज ऑफर से मिलेगी आपको काफी राहत

अगर आप अपना पुराना टीवी एक्सचेंज करते हैं तो 16,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल सकता है. बशर्ते आपके पुराने टीवी की कंडीशन ठीक हो और सभी नियम व शर्तें पूरी करता हो. पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स को यह टीवी मात्र 21,099 रुपये में मिल जाएगा.

बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी के क्या हैं फीचर्स

इसमें अल्ट्रा एचडी एलईडी स्क्रीन दी गई है. यह स्मार्ट गूगल टीवी है. इसके अलावा इसका साउंड आउटपुट 104W का है. वहीं, इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है. इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज भी दी गई है. साथ ही 3 HDMI और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं. इसके साथ नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब का सपोर्ट भी दिया है.

इसे भी पढ़ें: Bucket Water Heater: महंगे गीजर को कहें बाय-बाय! आ गई है चुटकियों में पानी गर्म करने वाली बाल्टी, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story