तुरंत खरीद लें ये शानदार AC, बल्ब के बराबर आएगा बिजली बिल,ये रही पूरी जानकारी

 
तुरंत खरीद लें ये शानदार AC, बल्ब के बराबर आएगा बिजली बिल,ये रही पूरी जानकारी

AC: देश में इस समय भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है. हर कोई इस गर्मी से राहत पाना चाहता है लेकिन गर्मी को शांत करने वाले (AC) इतने मंहगे हैं कि हर कोई इन्हें खरीद नहीं पाता. उपर से ये बिजली ज्यादा खाते हैं इसलिए वजह से आम आदमी इसे अपने घर नहीं ला पाता.
लेकिन अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. हम आपको ऐसे AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सिर्फ बेड एरिया को ठंडा रखता है. यही नहीं यह AC बाकी एयर कंडीशनर के मुकाबले बिजली की खपत को 60 से 65 परसेंट तक कम देगा. तो आइए जानते हैं इस AC के बारे में.

ये हैं खासियत

ये शानदार और अनोखा AC तैयार किया है. Tupik Private Limited कंपनी ने. इसका डिजाइन भी तंबू जैसा दिया गया है, जिसे कंपनी के संस्थापक रवि पटेल ने तैयार किया है. ये AC लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलने के साथ-साथ बिजली के बिल को भी कम कर देता है.और दावा किया गया है कि ये पर्यावरण को भी नुकसान नहीं पहुंचाता है
इस AC की कीमत सिंगल बेड के लिए 17,900 रुपये और डबल बेड के लिए 19,900 रुपये है.

WhatsApp Group Join Now

बहुत कम आएगा बिजली का बिल

Tupik Bed AC को लगभग 400W बिजली की जरूरत होती है. यानी मात्र तीन बल्ब जलाने जितना खर्च आता है. इस AC को सोलर एनर्जी से भी चलाया जा सकता है. AC का साइज 1 इंच लंबा और 18 इंच चौड़ा है. इसको तंबू में लगाया जाता है और तंबू को बेड में फिट किया जाता है. फिट करते ही यह बेड एरिया को मिनटों में ठंडा कर देगा. इसके अंदर रहने पर ही ठंडी हवा प्राप्त होगी.

इंवर्टर से भी करेगा काम

इस AC को 5 एम्पीयर वाले सॉकेट के जरिए आसानी से चलाया जा सकता है. इसको फिट करने के लिए आपको किसी की मदद भी नहीं लगेगी. इसको आप खुद ही बड़े आसानी से फिट कर सकेंगे. बिजली कट जाने पर आप इस एसी को 1KVA क्षमता वाले इंवर्टर की मदद से भी चला सकते हैं. तो आपने जाना ये किफायती AC किस तरह आप की बिजली भी बचा सकता है और आपको गर्मी को भी दूर भगा सकता है.

ये भी पढ़ें : खूब चलाएंगे अपना AC, तब भी बिजली का बिल आएगा कम, बस इस बात का रखें ध्यान

Tags

Share this story