{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Cab on Whatsapp: कैब बुक करना हुआ आसान, चैटिंग ऐप से बस भेजना होगा एक मैसेज, जानें तरीका

 

Cab on Whatsapp: आपने अक्सर कैब बुक करने के लिए उसी कंपनी की ऐप के जरिये बुकिंग की होगी. व्हाट्सऐप हमेशा से नए-नए फीचर्स अपनी ऐप में जोड़ता रहता है. अब इस बार आप व्हाट्सऐप के जरिये अपने लिए एक कैब भी बुक कर सकते हैं. Uber मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप से भी राइड बुक करने की सुविधा देती है.

इसके लिए आपको केवल एक मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजना है. आप व्हाट्सऐप के जरिए Uber राइड बुक कर सकते हैं. ये सर्विस फिलहाल कुछ ही जगहों पर मिलेगी. व्हाट्सऐप यूजर्स अपनी राइड को भी मैनेज कर सकते हैं. जैसा चाहें उस हिसाब से लोकेशन और डेस्टीनेशन डाल सकते हैं.

Cab on Whatsapp चलाने का क्या है तरीका

व्हाट्सऐप पर Uber राइड बुक करने के लिए आपको सबसे पहले उबर का ऑफशियल नंबर अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होगा. आप सबसे पहले उबर के ऑफिशियल नंबर +91-7292000002 को फोन में सेव कर लें. अब आपको व्हाट्सऐप पर जाना है और Uber चैटबोट से चैटिंग शुरू करनी है. अब आप http://wa.me/917292000002 पर जाकर भी चैटिंग शुरू कर सकते हैं.

Cab on Whatsapp

चैट में आपको Hi लिखकर भेजना होगा. फिर आप पिकअप और डेस्टिनेशन के लिए पूरा एड्रेस सेंड कर सकते हैं. आप पिकअप के लिए लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं. फिर आपको फेयर और राइड को कन्फर्म करना है. ड्राइवर के राइड एक्सेप्ट करने पर Uber वॉट्सऐप आपको एक नोटिफिकेशन भेजेगा. यूजर्स ट्रिप की रेसिप्ट भी प्राप्त कर सकते हैं और राइड को इंग्लिश और हिंदी में बुक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Budget Washing Machine: बहुत सस्ते में मिल रही ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, पूरे 33% का है बम्पर डिस्काउंट, जानें फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट