Cabinet Room Heater: गलन वाली सर्दी में अब नही लगेगी ठंडी, घर ले आएं सस्ता हीटर, जानें कीमत

 
Cabinet Room Heater: गलन वाली सर्दी में अब नही लगेगी ठंडी, घर ले आएं सस्ता हीटर, जानें कीमत

Cabinet Room Heater: ये एक ऐसा हीटर है जिसमें बिजली की जरुरत नहीं होती है. अक्सर बिजली का खर्च कई बार आपके बजट से बाहर से निकल जाता है. इस समस्या से निपटने के लिए एक बेहद ही दमदार गैस रूम हीटर मार्केट में आ चुका है.

इन इलेक्ट्रिक हीटर की वजह से बिजली का बिल बहुत ज्यादा आता है. आज हम आपको ऐसे रूम हीटर के बारे में बताएंगे जो बिना बिजली के चलेगा. इसकी ख़ास बात ये है कि ये मिनटों में आपका कमरा गर्म कर देगा. आइये जानते हैं इस गैस रूम हीटर की कीमत.

Cabinet Room Heater की क्या है कीमत

ग्राहक इस गैस से चलने वाली हीटर को सिर्फ 8749 रूपए में अमेजॉन से खरीद सकते हैं इसकी असल कीमत थोड़ी सी ज्यादा है लेकिन अमेजॉन पर इसकी कीमत पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस हीटर का नाम SMARTFLAME 2-in-1 Ceramic Cabinet Gas Room Heater है.

Cabinet Room Heater: गलन वाली सर्दी में अब नही लगेगी ठंडी, घर ले आएं सस्ता हीटर, जानें कीमत
Cabinet Gas Room Heater

इस हीटर में हाई क्वालिटी सेरेमिक प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है इसके साथ ही इसे कहीं पर भी ले जाया जा सकता है. इसमें कैस्टर व्हील्स लगा है. इसमें आपको इलेक्ट्रिक इग्निशन मिलता है. यह काफी तेजी से आपके पूरे घर को गर्म करने का काम करता है.

WhatsApp Group Join Now

इस गैस हीटर की क्या है खासियत

ये हीटर गैस से चलता है, ऐसे में इसे चलाने का खर्च काफी कम रहता है. इसे चलाने के लिए बिजली खर्च नहीं करनी पड़ती है और यही वजह है कि ये बेहद ही किफायती कीमत में तगड़ी हीटिंग जेनरेट करता है. इसके अंदर आपको रेगुलेटर के साथ ही पाइप और सिलेंडर मिल जाता है जिसकी बदौलत यह काम करता है.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Security Code: अब व्हाट्सऐप खोलना बच्चों का खेल नहीं! बिना कोड डाले नहीं होगा लॉगिन, जानें नया फीचर

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story