{"vars":{"id": "109282:4689"}}

CES 2023: अब मोटी डायरी को नहीं करना पड़ेगा कैरी! आ गया है ई-इंक डिस्प्ले वाला स्मार्ट पेपर टैबलेट, जानें फीचर्स

 

CES 2023: अक्सर जब आप कहीं कुछ नोट्स बनाते हैं तो या तो वो डायरी में होते हैं या फिर किसी पेपर में होते हैं. डायरी मोटी होने के कारण उसे उठाने में काफी वजन लगता है. वहीँ सादे पेपर पर लिखने पर वो कहीं गुम होने का भय रहता है. अब इन सब दिक्कतों का हल लेनोवो लेकर आया है.

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2023 में लेनोवो ने अपने ई-इंक डिस्प्ले वाले स्मार्ट पेपर टैबलेट से पर्दा उठाया है. लेनोवो स्मार्ट पेपर हाथ से लिखे नोट्स को टेक्स्ट में बदल सकता है. इसके अलावा, यह आपको कीवर्ड की सहायता से मैटेरियल ढूंढने में भी मदद करता है. लेनोवो ने एक नए टैबलेट की को पेश किया है, जिसे लेनोवो स्मार्ट पेपर नाम दिया गया है.

CES 2023 में लेनोवो के टैबलेट के क्या हैं फीचर्स

यह डिवाइस चीन में लॉन्च हुए Lenovo YOGA पेपर का ग्लोबल वर्जन है. इस डिवाइस में एक ई-इंक डिस्प्ले दी गई है. यह लो पावर्ड SoC के साथ आता है. इसकी कीमत 32678.56 रुपये ($400) है. अनुमान है कि इसे इस साल के अंत तक मार्केट में खरीद के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. यह बैटरी लेस स्टाइलस के सपोर्ट से लैस है. डिवाइस Rockchip RK3566 चिपसेट पर संचालित है, जो 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आती है.

lenovo smart paper

इसमें 10.3 इंच की ई-इंक डिस्प्ले है जो 1872 x 1404 पिक्सल और 227 पीपीआई पिक्सेल डेंसिटी का स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन देती है. लेनोवो स्मार्ट पेपर हाथ से लिखे नोट्स को टेक्स्ट में बदल सकता है. इसके अलावा, यह आपको कीवर्ड की सहायता से मैटेरियल ढूंढने में भी मदद करता है. लैपटॉप में नोट्स को ऑर्गेनाइज करने, फोल्डर में रखने और डिलीट करने का भी फीचर है. यह डिवाइस लाखों ई-पुस्तकों का एक्सेस भी देता है. 

वॉइस नोट रिकॉर्ड का भी है फीचर

डिवाइस में स्मार्टफोन और विंडोज पीसी के लिए एक एप दी गई है जो पाठ और ऑडियो रिकॉर्डिंग को अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट भी कर सकता है. लेनोवो स्मार्ट पेपर में एक ही समय में वॉइस नोट रिकॉर्ड करने और नोट्स लिखने की भी सुविधा है. बाद में दोनों नोट्स सिंक हो जाते है. यह एक बार चार्ज करने पर 7,000 पेज पढ़ने या 170 पेज नोट करने तक चलती है.

इसे भी पढ़ें: Xiaomi 13 Series: 16GB RAM के साथ ये फोन देगा दमदार परफॉर्मेंस, जानें कब लांच होगी शाओमी की ये सीरीज