Charging Tips: लगातार फोन चार्जिंग बन सकती है जानलेवा, फोन गर्म होता है तो हो जाएं सावधान, जानें फोन के सही इस्तेमाल के तरीके

 
Charging Tips: लगातार फोन चार्जिंग बन सकती है जानलेवा, फोन गर्म होता है तो हो जाएं सावधान, जानें फोन के सही इस्तेमाल के तरीके

Charging Tips: स्मार्टफोन का इस्तेमाल करना सभी लोग जानते हैं लेकिन सही तरीके से इस्तेमाल करना कोई नही जानता है। लोगों की लापरवाही से कई बार फोन की बैट्री फट जाती है। कुछ लोग चार्जिंग कफ्ट वक़्त फोन में बात भी करते हैं। कुछ खराब आदतों की वजह से खतरा बढ़ता है।

किस तरह की सावधानियों का ध्यान रखें

स्मार्टफोन पर बात करते वक़्त चार्जिंग हटा दें। ऐसा करने से बैटरी गर्म होकर फट सकती है। छोटा सा फोन कभी भी हादसे का रूप ले सकता है। कुछ सावधानियां लोगों की जान बचा सकती हैं। कुछ यूजर्स फोन को चार्जिंग में लगाकर घंटों छोड़ देते हैं। ऐसा बिल्कुल नही करना चाहिए। जब तक आप जग रहे हैं तब तक चार्ज करीये उसके बाद फोन किनारे रख दीजिए।

WhatsApp Group Join Now
Charging Tips: लगातार फोन चार्जिंग बन सकती है जानलेवा, फोन गर्म होता है तो हो जाएं सावधान, जानें फोन के सही इस्तेमाल के तरीके
Image Credit- Pixabay

फोन पर घंटों गेम खेलने के बाद चार्जिंग में लगाकर खेलना काफी खतरनाक है। फोन से हीटिंग रिलीज़ होकर बाहर निकलती है। इससे फोन ओवरहीट होने लगता है। गेम हमेशा चार्जिंग के बाद खेलें। आजकल कुछ फोन में चार्जिंग फुल होने पर ऑटोडिस्कनेक्ट जैसे फीचर दिए होते हैं। फोन खरीदने से पहले इस फीचर का ध्यान जरूर रखें।

कुछ लोग किसी का भी चार्जर अपने फोन में लगा लेते हैं। आपको बता दें हर चार्जर अलग अलग वॉट का होता है। इसलिए कोई भी चार्जर मत यूज करें। सिर्फ कंपनी द्वारा दिये गए चार्जर का ही इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप सेफ रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: Amazon Sale में इन ब्रांड्स की Smart TV पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, नहीं मिलेगा इससे अच्छा पैसे बचाने का मौका, तुरंत देखें डिटेल

Tags

Share this story