Chat GPT: चीन में चैट जीपीटी के दुरुपयोग का आया पहला मामला, फेक न्यूज़ देने पर एक शख्स गिरफ्तार
Chat GPT: चीन में चैटजीपीटी के दुरुपयोग के मामले में यह पहली गिरफ्तारी है. दरअसल चैट जीपीटी की मदद से ट्रेन दुर्घटना की फर्जी खबर गढ़ी गई. कथित तौर पर पुलिस ने AI का इस्तेमाल कर ट्रेन दुर्घटना की ‘फर्जी खबर’ गढ़ने और विभिन्न सोशल मीडिया खातों के माध्यम से प्रसारित करने के आरोप में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. चीन में चैट जीपीटी के दुरुपयोग का पहला मामला आया है. एआई वैसे तो इंसानों की मदद करने के लिए है, लेकिन चीन में इससे फर्जी खबर फैलाने का मामला सामने आया है. चैट जीपीटी की मदद से एक फर्जी ट्रेन दुर्घटना की खबर लिखी गई.
जानकारी के मुताबिक, कांगटांग काउंटी के साइबर सुरक्षा अधिकारियों ने पाया कि यह रेल दुर्घटना संबंधी खबर ‘बाइजियाहो’ पर 20 से अधिक अकाउंट के माध्यम से प्रसारित की गई है. ‘बाइजियाहो’ ब्लॉग सरीखा मंच है, जिसका संचालक चीन का सर्च इंजन ‘बाइदू’ है. मामले के गंभीर पाए जाने पर दोषी को 10 साल तक कैद हो सकती है और उसे अतिरिक्त जुर्माना भरना पड़ सकता है
Chat GPT का गलत इस्तेमाल करने पर शख्स अरेस्ट
एक बयान में पुलिस ने दावा किया कि हांग ने स्वीकार किया है कि उसने अपनी इच्छा के अनुसार फर्जी खबर को मनचाहे अकाउंट पर प्रसारित करने के लिए ‘बाइजियाहो’ की डुप्लीकेट जांच प्रणाली को बाइपास किया. पुलिस ने बताया कि उसने जांच के दौरान पाया की फर्जी खबर का स्रोत वह कपंनी थी, जिसका मालिक संदिग्ध हांग है.
पुलिस के मुताबिक, खबर के स्रोत की जानकारी मिलने के करीब 10 दिन बाद पुलिस टीम ने हांग के घर और कंप्यूटर की तलाशी ली और उसे हिरासत में लिया. हांगकांग से प्रकाशित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार में सोमवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, काउंटी पुलिस ब्यूरो के साइबर प्रकोष्ठ का सबसे पहले ध्यान इस खबर पर गया, जिसमें दावा किया गया था कि 25 अप्रैल को लोकल ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से नौ लोगों की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: POCO F5 Pro 5G: 64MP कैमरे वाले फोन से 9 मई को उठेगा पर्दा, जानिए फीचर्स