ChatGPT 4 नए मोड के साथ हुआ लॉन्च, जानें पुराने वर्जन की तुलना में क्या है खास

 
ChatGPT 4 नए मोड के साथ हुआ लॉन्च, जानें पुराने वर्जन की तुलना में क्या है खास

ChatGPT 4: ओपन एआई ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला चैटजीपीटी 4 पेश किया है. पिछले साल नवंबर में ओपन एआई द्वारा चैटजीपीटी को लॉन्च किया गया था. अब इसका नया वर्जन पेश किया गया है. इससे पहले भी Chatbots और AI मौजूद थे लेकिन Open AI का ChatGPT एक नए मोड के साथ लाया गया है. कंपनी का कहना है कि नया वर्जन जीपीटी-4 ज्यादा अच्छे तरीके से कम्प्यूटेशन कर सकता है और ये एक अच्छे भाषा मॉड्यूल कर सकता है. ये क्रिएटिविटी करने के अलावा टेक्निकल राइटिंग टास्क को एडिट, जनरेट और रिपीट कर सकता है.

कंपनी के मुताबिक, नया वर्जन कई ऐप्लिकेशन्स को सपोर्ट कर सकता है. फिलहाल, कंपनी इसके मॉड्यूल को अधिक बेहतर बनाने के लिए काम कर रही है. ये क्रिएटिविटी करने के अलावा टेक्निकल राइटिंग टास्क को एडिट, जनरेट और रिपीट कर सकता है. कंपनी का कहना है कि नया वर्जन जीपीटी-4 ज्यादा अच्छे तरीके से कम्प्यूटेशन कर सकता है और ये एक अच्छे भाषा मॉड्यूल कर सकता है.

WhatsApp Group Join Now

ChatGPT 4 में क्या है नया

नया वर्जन जीपीटी-4 में लैंग्वेज मॉड्यूल एनालिसिस, कैप्शन और क्लासिफिकेशन्स जनरेटिंग फीचर मिलता है. इसके अलावा ये वर्जन 25,000 से अधिक टेक्स्ट को हैंडल कर सकता है. ये एक्सटेंडेड कन्वर्सेशन, कंटेंट क्रिएशन समेत एनालिसिस और डॉक्यूमेंट सर्च कर सकता है. GPT-4 अपने पुराने वर्जन GPT-3 की तुलना में 80 फीसदी ज्यादा रिस्पॉन्स करता है. इसके अलावा 40 फीसदी अधिक फैक्टुअल रिस्पॉन्स देने का काम करता है.

इसका नाम चैटजीपीटी प्लस सर्विस को लॉन्च किया है, जिसमें यूजर को नए लैंग्वेज मॉड्यूल का ऑप्शन भी मिलता है. पेड यूजर्स के लिए नया GPT-4 उपलब्ध किया गया है. कंपनी की ओर से कुछ दिनों पहले ChatGPT का पेड वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसमें अधिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.

इसे भी पढ़ें: Realme C55: बजट फ्रेंडली फोन की आ गई लॉन्चिंग डेट, जानिए फीचर्स

Tags

Share this story