ChatGPT Professional: AI चैटबॉट का आ गया पेड वर्जन, करीब 3400 रुपये का लेना होगा प्लान! जानें डिटेल्स
ChatGPT Professional: टेक्नोलॉजी के नए फेज में अब चैटजीपीटी आ गया है. पॉपुलर AI चैटबॉट ChatGPT काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसको सेलेक्टेड यूजर्स के लिए उपलब्ध भी करवा दिया गया है. सभी के लिए इसको उपलब्ध नहीं करवाया गया है.
आज के समय में अगर आपको एक्स्ट्रा कुछ भी चाहिए तो उसके लिए पैसे देने होते हैं. फिर चाहे वो कोई ऐप हो या चैटजीपीटी हो. इसी तर्ज पर एक हफ्ता पहले कंपनी ने ओपन-टू-ऑल चैटबॉट को मॉनिटाइज करने की बात कही थी. अब कंपनी ने इसको प्रीमियम वर्जन को रोलआउट करना शुरू भी कर दिया है.
ChatGPT Professional के लिए क्या है पेड प्लान?
कंपनी ने पेड वर्जन को चैटजीपीटी प्रोफेशनल नाम दिया है. पॉपुलर AI चैटबॉट का पेड वर्जन 42 डॉलर (लगभग 3400 रुपये) प्रति महीने पर उपलब्ध करवाया गया है. चैटजीपीटी के प्रीमियम वर्जन के साथ यूजर्स को एक्स्ट्रा फीचर्स मिलेंगे. यूजर्स को फास्टर रिस्पांस टाइम के साथ प्राथमिकता दी जाएगी.
ये चैटबोट लगातार चर्चा में बना हुआ है. ये किसी भी विषय पर कम्पलीट टेक्स्ट और आइडिया दे सकता है. इसका इस्तेमाल कर कविता या कहानी लिखी जा सकती है. इसमें इंसान की तरह भी कई काम करने की भी क्षमता है. यूजर्स का एक्सपीरिएंस बढ़ाने के लिए पेड वर्जन लाया गया है. फिलहाल ये आम जनता के लिए पेश नहीं किया गया है. ये सिर्फ सेलेक्टिव लोगों के लिए ही है.
इसे भी पढ़ें: WhatsApp आज से इन स्मार्टफोन पर नहीं करेगा काम! जानें क्यों हुआ ये बदलाव