फ्री में चेक करें अपनी internet speed, बस इन तीन मैजिकल वर्ड्स को करें google पर सर्च
Apr 20, 2022, 17:29 IST
free internet speed test : आज हम लोग इंटरनेट या google युग में जी रहें हैं जहाँ पर इंटरनेट स्पीड का स्लो हो जाना एक हादसे जैसे लगता है. आम टेक यूजर्स के लिए इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाने पर उसे चेक करना एक कठिन प्रोसेस है क्योंकि उनके अंदर जानकारी आभाव होता है जो कि नेचुरल आस्पेक्ट है. वास्तव में Internet speed किसी भी डिवाइस पर मिल रही डाउनलोडिंग और अपलोडिंग स्पीड की जानकारी देता है. इन दोनों के बेसिस पर ही तय होता है कि आपको रियलटाइम में कितनी स्पीड मिल रही है. इंटरनेट स्पीड चेक करने के कई तरीके मौजूद हैं और कई वेबसाइट्स मौजूद हैं जो आपको फ्री में इंटरनेट स्पीड चेक करने की सुविधा देती है. लेकिन बेटर ऑप्शन है कि किसी अन्य वेबसाइट की वेबसाइट की जगह आप सीधे Google की मदद से भी फ्री इंटरनेट स्पीड चेक करें. Google फ्री स्पीड चेक की सुविधा M-Lab के साथ पार्टनरशिप में प्रदान कराता है. यह इंटरनेट स्पीड चेक टेस्ट फ्री है लेकिन इसमें आपका डेटा खर्च हो सकता है.
free internet speed test : इन स्टेप्स को फॉलो कर गूगल पर इंटरनेट स्पीड चेक करें
- सबसे पहले आपको कोई वेब ब्राउज़र खोलना होगा और गूगल सर्च इंजन करना होगा.
- अब आपको Internet Speed Test या फिर Run Speed test जैसे टर्म को सर्च करना होगा.
- अब आपके सामने एक डॉयलॉग बॉक्स ओपन होगा, जिसमें बहुत सी जानकारी और नीचे स्पीड टेस्ट चेक करने का बटन मिलेगा.
- अब डॉयलॉग बॉक्स में नीचे दिए गए Run Speed Test टैब पर क्लिक करें.
- बस इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर लाइव इंटरनेट स्पीड टेस्ट शुरू हो जाएगा और महज 30 सेकेंड में आपको इंटरनेट स्पीड टेस्ट का रिजल्ट देखने को मिल जाएगा.