Apple फैंस को चीन दे सकता है बड़ा झटका, टल सकती है iPhone 14 की लॉन्चिंग, देखें पूरी डिटेल

 
Apple फैंस को चीन दे सकता है बड़ा झटका, टल सकती है iPhone 14 की लॉन्चिंग, देखें पूरी डिटेल

Apple का कोई भी iPhone जब मार्केट में आता है तो उसके फैंस को उसका बड़ा बेसब्री से इंतजार रहता है. कुछ ऐसा ही इंतजार iPhone 14 के लिए फैंस कर रहे थे जो कि सम्भावना थी कि बहुत जल्द आने वाला है. लेकिन iPhon का इंतजार कर रहे यूजर्स को तगड़ा झटका लगने वाला है.

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नए आईफोन के लॉन्च में देरी हो सकती है. कई रिपोर्ट्स के अनुसार 13 सितंबर को अगली आईफोन सीरीज लॉन्च होगी, लेकिन एक नए लीक से पता चलता है कि ऐप्पल फैन्स को नए आईफोन के लिए उम्मीद से ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है. आइए आपको विस्तार से सब कुछ बताते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Apple

Apple फैंस को चीन दे सकता है बड़ा झटका, टल सकती है iPhone 14 की लॉन्चिंग, देखें पूरी डिटेल
credit : unsplash

क्यों हो रही है देरी

जानकारी के अनुसार हाल ही के दिनों में चीन और ताइवान के बीच जो तनाव पैदा हुआ है वो आईफोन 14 की देरी का मुख्य कारण बन सकता है. GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार, चीन और ताइवान के बीच चल रहे तनाव के कारण चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को शिपिंग डॉक्यूमेंट्स में "ताइवान" या "चीन गणराज्य" के किसी भी उल्लेख पर प्रतिबंध लगाने के लिए नए नियम लाने पड़े हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है, "इसका मतलब है कि कुछ, यदि सभी नहीं, तो हार्डवेयर को वापस ताइवान भेजा जा सकता है और परिणामस्वरूप iPhone 14 का प्रोडक्शन धीमा हो सकता है.क्योंकि चिपमेकर TSMC Apple के iPhone का टॉप सप्लायर्स है और कंपनी चीन में चिप्स की सप्लाई करती है, जहां iPhones का एक बड़ा हिस्सा असेंबल किया जाता है.विवाद के कारण ऐप्पल ने सभी "मेड इन ताइवान" या "रिपब्लिक ऑफ चाइना" लेबल को हटाने या बदलने का अनुरोध किया है. अगर ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Google Pay पर मिल रहे शानदार कैशबैक का उठाएं लाभ, बस इन आसान से टिप्स को करें फॉलो, तुरंत देखें डिटेल

Tags

Share this story