गर्मियों के लिए बेस्ट कूलर चुनें और आसान ट्रिक से अपने घर को बनाएं ठंडा ठंडा कूल कूल
गर्मी का मौसम और बाहर चल रही रूखी गर्म हवाओं से बचने के लिए कूलर मिल जाए तो क्या ही कहने, मार्केट में तो अब एक से बढ़कर एक कूलर लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर के साथ उपलब्ध हैं।
सिर्फ कूलर खरीदकर घर पर लगा लेने से आपको चंद दिन का आराम तो मिल जायगा मगर अगर आप कूलर को मेंटेन करते हैं तो आपको गर्मियों में कूलर का बेहतर अनुभव मिल सकता है आपको कूलर के बारे में छोटी से छोटी बात पता होनी चाहिए।
हम आपको बताते हैं कूलर से जुड़ी कुछ खास बातें जिन्हें आपको ध्यान में रखनी चाहिए…
मौसम के हिसाब से कूलर चुनें
आप ये देखें कि आपके इलाके में मौसम कैसा है ? उस हिसाब से आप कूलर का चुनाव करें। अगर आपके इलाके में सूखा मौसम रहता है और ह्यूमिडिटी नहीं रहती है तो आप डेजर्ट कूलर ले सकते हैं। अगर आप ऐसी जगह रहते हैं जहां के वातावरण में नमी की मात्रा अधिक है तो आप डेजर्ट की बजाय पर्सनल कूलर का ऑप्शन चुन सकते हैं।
अगर आपको कम जगह के लिए हवा चाहिए तो आप पर्सनल कूलर का चुनाव करें। वहीं अगर आपको बड़ी जगह या कमरे के लिए कूलर चाहिए तो आप डेजर्ट कूलर खरीदें।
कूलर की एयर डिलिवरी कंट्रोल
आपको किस एयर डिलिवरी का कूलर लेना चाहिए। ये इस बात पर निर्भर करता है कि खरीदे जाने वाले कूलर की एयर डिलिवरी कितनी है। कूलर की एयर डिलिवरी CFM में मापी जाती है।
अब आप अपने कमरे या जहां के लिए आपको कूलर चाहिए, उसका पूरा एरिया निकाल लीजिए और उसकी हाइट पता कर लीजिए। अब रूम के एरिया से हाइट को गुणा करके उसमें 2 का भाग दे दीजिए। आप साधारण तौर पर बड़ा कूलर अपने डायनिंग रूम के लिए ले सकते हैं मगर बेडरूम में आपके सिराहने छोटे कूलर से भी काम चल जाएगा।
कूलर का एयर थ्रो
एयर थ्रो का मतलब है कि आपका कूलर कितनी दूरी तक हवा दे सकता है। कम्पनियां कूलर बेचने के लिए इसे बढ़ा-चढ़ाकर दिखाती हैं। कई कम्पनियां दावा करती हैं कि उनके कूलर 55 फीट, 60 फीट दूर तक हवा फेंकते हैं लेकिन असल में ये सच नहीं होता। अधिकतर कूलर केवल 20 फीट से लेकर 30 फीट तक ही हवा फेंकते हैं। बेहतर और भरोसेमंद कंपनी से ही कूलर खरीदें।
कूलिंग पैड है जरूरी
कूलर खरीदते समय कूलिंग पैड का खास ध्यान रखें। कूलिंग पैड ही हवा को ठंडा करने में मदद करते हैं। पहले केवल वुड वूल के कूलिंग पैड आते थे लेकिन आजकल हनीकॉम्ब कूलिंग पैड का चलन बढ़ा है जिसकी लाइफ भी अच्छी होती है।
वाटर स्टोरेज कपैसिटी और एयर वेंटिलेशन
ये सबसे मुख्य पॉइंट है, कूलर खरीदते वक्त आप अपने रूम का खास ध्यान रखें। अगर आपके रूम में एयर वेंटिलेशन का सही सिस्टम है तो आप कूलर को खिड़की पर लगा सकते हैं। अगर ऐसा नहीं है तो आप पर्सनल कूलर को प्राथमिकता दें।
साथ में आप समय-समय पर कूलर का पानी बदलते रहें। कूलर में हमेशा टोटल कपैसिटी से थोड़ा कम पानी ही डाला करें और समय समय पर बदलते रहें जिससे आप अनचाहे स्मेल से बचे रहेंगे, आप अधिक गर्मियों में बेहतर कूलिंग के लिए पानी के साथ आइस का भी उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: PUBG लवर्स के लिए 5 दमदार PHONES जो देगा सबसे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस