Cloud 3 Cooling Fan: फ्रेश एयर का मजा उठाने के लिए आज ही घर ले आएं क्लॉउड कूलिंग फैन, जानिए खासियत

  
Cloud 3 Cooling Fan: फ्रेश एयर का मजा उठाने के लिए आज ही घर ले आएं क्लॉउड कूलिंग फैन, जानिए खासियत

Cloud 3 Cooling Fan: ज्यादातर फैन आउटडोर में पूरी तरह से फेल हो जाते हैं. ऐसे में फैन लगाने के बावजूद कूलिंग नहीं हो पाती है. स्प्रिंकल फैन में आपको पानी की हल्की बौछार के साथ ठंडी हवा का अनुभव मिलेगा. गर्मियों का मौसम शुरू होने से पहले ही इसकी डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. वॉटर टैंक की बदौलत ये फैन पानी की बहुत छोटी बूंदों की बौछार करने में सक्षम होता है. ये पानी एक तरह का मिस्ट होता है जो ठंडक पैदा करता है फिर चाहे आप घर के बाहर बैठे हों या घर के अंदर, दोनों ही जगह पर ये बेहतरीन तरीके से काम करने की क्षमता रखता है.

उमस भरी गर्मी से राहत पाना है तो फटाफट खरीद लें स्प्रिंकल फैन. इसकी खासियत ये है कि इसमें आपको ठंडी हवा मिलेगी और साथ ही इसमें बिजली बिल भी बहुत कम आएगा. इसकी खासियत ये है कि इसे आप कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं. इसमें महकदार फ्रेग्नेंस भी दी गई है जो आपके कमरे को महका देगी.

Cloud 3 Cooling Fan की क्या है कीमत

इस फैन को ग्राहक 11,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इस फैन का नाम Orient Electric Cloud 3 Cooling Fan है जो बेहतरीन कूलिंग देता है. ऑनलाइन वेबसाइट अमेजन से आप इसे खरीद सकते हैं. इस फैन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें मिलने वाला वॉटर स्प्रिंकलर फीचर जो ग्राहकों को पसंद आता है और कूलिंग में मददगार होता है. ये फैन काफी फ्रेश एयर देता है.

आजकल शादी और अन्य फंक्शन में लोग स्प्रिंकल फैन ही लगवाते हैं. आम फैन के मुकाबले स्प्रिंकल फैन को लोग ज्यादा पसंद करते हैं. नॉर्मल फैन के मुकाबले स्प्रिंकल फैन काफी अच्छे होते हैं. गर्मी में ज्यादातर फैन गर्म हवा फेंकते हैं जो चुभने के बराबर होती है. इसके चलते ही आपका पसीना पूरा सूख जाएगा और आप ताजा महसूस करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Portable Easy AC: अब चुटकियों में कमरे को ठंडा कर देगा ये मिनी एसी, जानिए कीमत

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी