Android यूज़र्स के लिए जल्द लॉन्च होगा Clubhouse एप, जानें क्या है इसमें ख़ास

 
Android यूज़र्स के लिए जल्द लॉन्च होगा Clubhouse एप, जानें क्या है इसमें ख़ास

iOS पर धूम मचाने के बाद ऑडियो ऐप क्लबहाउस अब जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी अवेलेबल होगा. क्लबहाउस को-फाउंडर पॉल डेविडसन ने हाल ही में इसकी जानकारी दी थी. वहीं क्लबहाउस डेवलेपर टीम की मेंबर मोपेवा ऑगुनडाइप ने ट्विटर पर कई स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जिसके बाद ये कंफर्म हो गया कि जल्द ये ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा.

इसमें एक फोटो की प्रोफाइल बायो में 'Sent from my Pixel' लिखा दिखाई दे रहा है, जिससे कयास लगाए जा रहे है कि ऐप एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च होने को तैयार है.

मई में हो सकता है लॉन्च

रिपोर्ट्स के मुताबिक एंड्रॉयड यूजर्स के लिए क्लबहाउस ऐप इस साल मई में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन उम्मीद है कि अगले महीने ये अवेलेबल हो जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

क्या है क्लबहाउस ऐप?

अन्य ऐप्स की तरह क्लबहाउस भी एक चैटिंग ऐप है. इसमें यूजर्स को चैटिंग के लिए ऑडियो का ऑप्शन मिलता है. इसमें ऑडियो रूम्स बनाकर किसी एक टॉपिक पर डिस्कस किया जा सकता है. रूम जॉइन करने पर आप उन यूजर्स की बातें सुन सकते हैं जो डिस्कशन कर रहे हैं. क्लबहाउस एक Invite Only ऐप है, मतलब आपको अगर कोई इन्वाइट करता है तब ही आप इसे ज्वाइन कर पाएंगे. बतादें मिडिल ईस्ट के देशों में ये एप काफ़ी सक्सेस्फुल रहा है.

ये भी पढ़ें: Facebook जल्द लॉन्च करने जा रहा अपना डेटिंग एप, जानें क्या रहेगा ख़ास

Tags

Share this story