OnePlus फैन्स के लिए बङी खुशखबरी है दरअसल फैन्स काफी समय से OnePlus 10 Pro का इंतजार कर रहे हैं और इस बीच फोन के डिजाइन और फीचर्स को लेकर बहुत सारे लीक्स भी सामने आए थे. लेकिन अब कंपनी ने एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में फोन के डिजाइन को अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि OnePlus 10 Pro में एक बङा कैमरा मॉडयूल देखने को मिलेगा जिसे हैसलब्लैड ब्रांडिंग के साथ दिखाया गया है.
ट्विटर पर टिप्सटर मयंक कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो के मुताबिक, OnePlus 10 Pro में एक बङा रियर कैमरा मॉडयूल मिलेगा जिसमें तीन सेंसर होंगे. आने वाले OnePlus 10 Pro में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रावाइड एंगल लैंस और 8MP का टेलिफोटो लैंस मिल सकता है.
टिप्सटर के द्वारा शेयर किए गए वीडियो के मुताबिक, OnePlus 10 Pro में अन्य मॉडल की तरह ही कैमरा मॉडयूल पर हैसलब्लैड ब्रांडिंग देखने को मिलेगी. साथ ही इस फोन में P2D 50T सेंसर भी है जो कई सारे कैमरा फीचर्स देता है. उम्मीद है कि OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आएगा और ये कैमरा डिस्प्ले के ऊपर बांए कोने में देखने को मिलेगा.

OnePlus 10 Pro लॉन्च डेट और फीचर्स
सामने आए वीडियो के अनुसार OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन 11 जनवरी को लॉन्च होगा. फीचर्स की बात करें तो, OnePlus 10 Pro धांसू फीचर्स से लैस होगा. गीकबेंच की लिस्टिंग के मुताबिक, इस फोन को सिंगल-कोर में 976 अंक का स्कोर और मल्टी-कोर में 3,469 अंक का स्कोर मिला है. लिस्टिंग के मुताबिक ये स्मार्टफोन 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा. लिस्टिंग के अनुसार OnePlus 10 Pro एंड्रॉयड 12 पर चलता है और इसका मॉडल नंबर NE2210 दिखाया गया था. हाल ही में आई रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 10 Pro क्वॉलकॉम Snapdragon 8 जेन 1 प्रोसेसर से लैस होगा, ये अब तक का सबसे लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर है.
यह भी पढें: BSNL ने कर दी सबकी छुट्टी: सबसे कम कीमत पर दे रहा है डेली 2GB डेटा, जानिए सबकुछ