Cooler Tips: कूलर के साथ पंखा कितना है कारगर? जानिए क्या दोनों साथ चलाना चाहिए या नहीं

 
Cooler Tips: कूलर के साथ पंखा कितना है कारगर? जानिए क्या दोनों साथ चलाना चाहिए या नहीं

Cooler Tips: जून का महीना चल रहा है और गर्मी अपने शबाब पर है, ऐसे में लोग कमरे को ठंडा रखने के लिए कूलर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन साथ ही एक गलती और कर देते हैं की कूलर के साथ-साथ सीलिंग फैन को भी ऑन कर देते हैं। जैसा कि हम सब महसूस कर रहे हैं की गर्मी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है, ऐसे में थोड़ी सी बारिश हो जाने पर हवा में नमी हो जाती है और ह्यूमिडिटी बढ़ने लगती है। इस तरह के उमस भरे मौसम में थोड़ी देर भी इधर-उधर करने पर पसीना छूटने लगता है। फिर हमें याद आती है है कूलर की ठंडी-ठंडी हवा।

Cooler की कूलिंग क्या पंखे में तेज होती है?

कूलर का काम गर्मी को कम करना और घर और कमरे को ठंडा रखना है। लेकिन कई बार हम ये पाते हैं कि कूलर से वैसी कूलिंग नहीं मिल रही है जैसी मिलनी चाहिए। ऐसा कई कारणों से हो सकता है, जिससे कूलर की हवा हमारे कमरे को ठंडा नहीं कर पा रही है।

ऐसा बताया जाता है कि कूलर से ज़्यादा ठंडी हवा चाहिए तो उसकी टंकी में ठंडा पानी भर दिया जाए या फिर उसमें बर्फ डाल दी जाए, ताकि कूलिंग ज़्यादा प्रभावशाली हो। अब ऐसी परिस्थिति में यह सवाल उठता है कि क्या कूलर चलने के दौरान सीलिंग फैन को ऑन रखना है या ऑफ कर देना है।

WhatsApp Group Join Now

Cooler चलने के दौरान छत वाला पंखा चलाना कितना सही?

दरअसल कूलर के साथ छत वाला पंखा चलाने से दोनों की हवा आपस में टकराती है और कूलर के ठीक सामने बैठे व्यक्ति को भी हवा महसूस नहीं होती है। अगर आपका कमरा बड़ा है, तब पंखा चलाने पर कोई खास दिक्कत नहीं होगी लेकिन अगर आपका कमरा छोटा है और आप कूलर और सीलिंग फैन को एकसाथ चला रहे हैं तो ऐसा संभव है कि आपको कूलर की हवा महसूस न हो। इसलिए अगर कमरे में कूलर चल रहा है तो सीलिंग फैन ऑन करने से बचना चाहिए। हालांकि अगर आप छत वाले पंखे को स्लो स्पीड यानी कि कम नंबर पर चलाएंगे तो हवा का सर्कुलेशन ज़्यादा अच्छे से होगा।

लेकिन इस बात को भी ध्यान में रखें कि अगर बहुत तेज धूप नकली है और आपकी सीलिंग तप रही है तो आपको पंखा चलाने से बचना है क्योंकि तब आपका पंखा गर्म हवा देगा और फिर इस तरह कूलर से कूलिंग मेंटेन नहीं हो पाएगी। ऐसे में अगर आप कूलर के ठीक सामने बैठे हैं तो हो सकता है कि आपको ठंडक महसूस हो, लेकिन इससे सिर्फ आपकी बॉडी पर ठंडा हवा लगेगी, और कमरे के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा। इसलिए हमारी सलाह यह है कि कूलर से अच्छी कॉलिंग पाने के लिए आपको सीलिंग फैन चलाने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Vivo Y36: 50MP कैमरे के साथ बाजार में वीवो ने पेश किया कर्व्ड ग्लास बॉडी वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत

Tags

Share this story