Cosmos Prime: धांसू फीचर वाली वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच लांच, वायरलेस चार्जिंग का है फीचर, जानें कीमत

 
Cosmos Prime: धांसू फीचर वाली वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच लांच, वायरलेस चार्जिंग का है फीचर, जानें कीमत

Cosmos Prime: बाजार में ऐसी कई स्मार्टवॉच मौजूद हैं जो बहुत महंगी और वायर से चार्ज होने वाली हैं. आज हम आपको एक ऐसी स्मार्टवॉच के बारे में बताएंगे जो वाटरप्रूफ है और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है. साथ ही इसमें ब्लूटूथ कालिंग का भी बेहतरीन फीचर दिया हुआ है.

Pebble की नई स्मार्टवॉच कॉसमॉस प्राइम भारत में लॉन्च हो गई है. ब्लूटूथ कालिंग वाले फीचर के साथ ये स्मार्टवॉच आती है. हेल्थ से सम्बंधित इसमें ऐसे कई फीचर्स दिए हुए हैं जो आपकी सेहत का पूरा ध्यान रखेंगे. एक बार चार्ज करने पर करीब 5 दिनों तक का बैट्री बैकअप मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

Cosmos Prime की क्या है कीमत

Pebble Cosmos Prime की कीमत 3,699 रुपये है. फोन की खरीद पर शानदार बैंक और अन्य डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं. ऑफर के साथ आप इसे काफी कम दाम में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच को कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से खरीदा जा सकता है.

Cosmos Prime: धांसू फीचर वाली वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच लांच, वायरलेस चार्जिंग का है फीचर, जानें कीमत

इस स्मार्टवॉच के क्या हैं फीचर्स

वायरलेस चार्जिंग Pebble Cosmos Prime को बाकी स्मार्ट वॉच से अलग बनाती है. इस वॉच में के साथ बड़ी डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके लिए Pebble Cosmos Prime में मैग्नेटिक स्ट्रैप दिया गया है. वॉच के साथ ब्लूटूथ 5.0 आधारित कॉलिंग मिलती है. कॉलिंग के लिए इसमें माइक और कीपैड डायलर दिया गया है.

Pebble Cosmos Prime एआई वॉयस असिस्टेंट के साथ आती है. यह एक वॉटर रेसिस्टेंट के लिए स्मार्टवॉच है, जिसे IP 67 की रेटिंग के साथ पेश किया गया है. इसमें 1.91 इंच का अलवेज ऑन डिस्प्ले दिया गया है. मतलब टाइम या फिर किसी जरूरी नोटिफिकेशन्स को देखने के लिए वॉच को बार-बार ऑन करने की जरूरत नहीं होगी.

ये स्मार्टवॉच आपकी सेहत का रखेगी ध्यान

हेल्थ फीचर्स के तौर पर इसमें कैलोरी बर्न कैलकुलेटर, हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन सेंसर्स दिए गए हैं.100 से ज्यादा वॉच फेसेज दिए गए हैं. इसका फ्रेम मेटल का है. वॉच में बड़ी बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 5 दिनों का बैटरी बैकअप ऑफर करती है. इसमें GPS सपोर्ट दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: OnePlus Nord CE 3 जल्द ही अपग्रेडेड वर्जन 5G सपोर्ट के साथ होगा लांच, लीक हुई डिटेल्स, जानें फीचर्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story