Cosmos Smartwatch: इनकमिंग कॉल को टेस्ट मैसेज में ये स्मार्टवॉच कर देगी रिप्लाई, जानें खूबी

 
Cosmos Smartwatch: इनकमिंग कॉल को टेस्ट मैसेज में ये स्मार्टवॉच कर देगी रिप्लाई, जानें खूबी

Cosmos Smartwatch: पेबल Cosmos Nova की स्क्रीन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 98% है. डिस्प्ले के साथ 320×385 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलेगी और इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है. इसको एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसमें AI वॉयस असिस्टेंट का भी सपोर्ट है. हेल्थ फीचर्स के तौर पर इसमें SpO2, स्लीप, स्ट्रेस और हार्ट रेट मॉनिटर मिलेगा. पेबल Cosmos Nova में 125 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. वॉच को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है. स्मार्टवॉच के साथ 1.96 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें क्वायर डायल है. पेबल Cosmos Nova में कॉलिंग फीचर है और इसमें Realtek का चिपसेट है.

पेबल Cosmos Nova में क्विक SMS रिप्लाई भी मिलता है. आप किसी इनकमिंग कॉल को टेक्स्ट मैसेज से रिप्लाई भी कर सकेंगे. अगर आप एक बढ़िया स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आप पेबल की कॉसमॉस नोवा स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. कंपनी ने कॉसमॉस नोवा स्मार्टवॉच लॉन्च कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

Cosmos Smartwatch की क्या है कीमत

पेबल Cosmos Nova की बैटरी को लेकर 5 दिनों का दावा किया गया है, हालांकि ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ महज 3 दिन की ही बैटरी लाइफ मिलेगी. स्टाइलिश स्मार्टवॉच की कीमत 2,299 रुपये रखी गई है और इसे फ्लिपकार्ट के अलावा कंपनी की साइट से भी खरीदा जा सकेगा. Pebble Cosmos Nova को जेट ब्लैक, ऑसियन ब्लू, इवोरी गोल्ड और फॉरेस्ट ग्रीन कलर में खरीद सकते हैं.

हेल्थ फीचर्स के तौर पर इसमें SpO2, स्लीप, स्ट्रेस और हार्ट रेट मॉनिटर मिलेगा. पेबल Cosmos Nova में 125 स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. वॉच को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है. इसमें क्विक SMS रिप्लाई भी मिलता है. आप किसी इनकमिंग कॉल को टेक्स्ट मैसेज से रिप्लाई भी कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: Amazon Summer Sale: ब्रांडेड कंपनी के लैपटॉप पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, गर्मियों में उठाएं छूट का फायदा, जानें ऑफर

Tags

Share this story