देश का पहला एयर प्यूरीफायर टेक्नोलॉजी से लैस फैन, Havells ने किया लॉन्च

 
देश का पहला एयर प्यूरीफायर टेक्नोलॉजी से लैस फैन, Havells ने किया लॉन्च

देश में वायु प्रदूषण (Air Pollution) की बढ़ती चिंताओं को दूर करते हुए होम-ग्रोन कंपनी हैवेल्स (Havells) ने एयर प्यूरीफायर टेक्नोलॉजी के साथ सीलिंग फैन (Air Purifier Technology Fans) लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह एयर प्यूरीफायर टेक्नोलॉजी से लैस भारत का पहला सीलिंग फैन है.

बतादें, हैवेल्स स्टील्थ प्‍योरो एयर को 15,000 रुपये में लॉन्च किया गया है. इसके अलावा कंपनी ने टेबल फैन फैनमेट भी लॉन्च किया है. यह कार्बन फिल्टर से लैस है, जो बदबू को दूर करने और हवा को शुद्ध करने में मदद करता है.

स्टील्थ प्‍योरो एयर सीलिंग फैन की ये हैं खूबियां

हैवेल्‍स इंडिया के इलेक्ट्रिकल कंज्‍यूमर ड्यूरेबल प्रेसिडेंट रविंद्र सिंह नेगी बताया कि स्टील्थ प्योर एयर सीलिंग फैन 3-स्टेज एयर प्यूरीफायर से लैस है, जो VOC फिल्ट्रेशन के साथ PM 2.5 और PM 10 पॉल्‍यूशन को फिल्टर करता है, और 130 cu।/ M। आवर की क्लीन एयर डिलिवरी रेट (CADR) को इंटेंस एफिशिएंसी के साथ उपलब्‍ध करता है.

WhatsApp Group Join Now

इसके अलावा कंपनी ने इस सीलिंग फैन में काफी एडवांस्ड फीचर दिए है. इसमें रिमोट-कंट्रोल ऑपरेशन, लाइट और एलईडी एयर प्योरिटी इंडिकेटर के साथ इसमें साइलेंट ऑपरेशन और एरोडायनामिक ब्लेड भी हैं.

ये भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च की अपनी बहुप्रतीक्षित 8 सीरीज़, जानें खासियत

Tags

Share this story