डेटिंग एप Bumble ने 700 कर्मचारियों को दी हफ्तेभर की छुट्टी, कहा- 'करें स्ट्रैस रिलीफ'
दुनिया में निजी कंपनियों द्वारा सताए हुए लोगो की कमी नहीं है. ज़्यादातर प्राइवेट कर्मचारी अक्सर अपने काम के बोझ तले परेशान नज़र आते है लेकिन दुनिया की एक ऐसी भी कंपनी है जिसने अपने कर्मचारियों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए हफ़्ते भर के लिए कंपनी पर ताला जड़कर वेकेशन पर भेज दिया है.
जी हाँ डेटिंग ऐप बम्बल (Bumble) ने मंगलवार को दुनिया भर में अपने 700 कर्मचारियों को वर्कप्लेस और कोरोना महामारी से उपजे तनाव से निपटने के लिए एक सप्ताह का पेड ब्रेक दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों को स्विच ऑफ करने और खुद पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है.
वर्कर्स के लिए बहुत जरूरी ब्रेक
बम्बल की संस्थापक व्हिटनी वोल्फ हर्ड ने कहा, 'मैंने हमारे सामूहिक बर्नआउट को सही ढंग से समझने के लिए ये कदम उठाया है.' वहीं एक वरिष्ठ कार्यकारी ने भी इसे एक बहुत जरूरी ब्रेक बताया. बम्बल के संपादकीय सामग्री के प्रमुख क्लेयर ओ कॉनर ने सोमवार को एक ट्वीट में साझा किया, 'व्हिटनी वोल्फ हर्ड ने हमारे सामूहिक बर्नआउट को सही ढंग से समझने के लिए, हम सभी को एक सप्ताह की पेड लीव दी है. अमेरिका में, विशेष रूप से, जहां छुट्टी के दिन बेहद दुर्लभ हैं, यह एक बड़ी बात की तरह लगता है.'
कंपनियों को सता रहा है ये डर
महामारी ने निजी सेक्टर में काफी बदलाव किया है. माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प की एक स्टडी के अनुसार, इस साल कुल 41 प्रतिशत लोग नौकरी छोड़ सकते हैं. ऐसे में कई कंपनियों को अपने कर्मचारियों के खोने का डर सता रहा है. जिस कारण कई कंपनियां वर्कर्स को वर्क फ़्रॉम होम से ही अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ा चुकी है.
अपने कर्मचारियों को रिलैक्स करने के लिए और स्ट्रेस से कम रखने के लिए दूसरी कंपनियां यहां हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं. वहीं कुछ कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को एक्स्ट्रा पे और खाने का भी इंतजाम किया है.
ये भी पढ़ें: दुनिया में एंटीवायरस के जनक McAfee संस्थापक ने स्पेन जेल में की आत्महत्या, जानें कारण