Delhi Police ने WhatsApp यूजर्स को महत्पूर्ण गाइडलाइन की जारी, नहीं किया पालन तो हो सकता है ये नुकसान

  
Delhi Police ने WhatsApp यूजर्स को महत्पूर्ण गाइडलाइन की जारी, नहीं किया पालन तो हो सकता है ये नुकसान

WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है जिसका उपयोग हर वो व्यक्ति करता है जो स्मार्टफोन का यूज करता है. इसलिए साइबर अपराधी WhatsApp के द्वारा लोगों की डिटेल को चुराते हैं और फिर इन डिटेल्स का यूज स्कैमर्स पैसे निकालने के लिए करते हैं. इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने लोगों को सावधान करते हुए कहा है कि ऐसे कई फ्रॉड केस देखे जा रहे हैं जहां पर टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर MTNL का नाम और लोगो का प्रयोग करके यूजर्स के साथ साइबर फ्रॉड किया जा रहा है.

फ्रॉड करने के लिए वॉट्सऐप यूजर्स को स्कैमर्स की ओर से मैसेज आता है. मैसेज को इस तरह दिखाया जाता है कि जैसे वो MTNL की ओर से आया है. इस मैसेज में यूजर्स को KYC डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा जाता है ताकि उनका सिम कार्ड ब्लॉक ना हो. साइबर अपराधी इस मैसेज में यूजर को सिम कार्ड ब्लॉक ना होने से बचने के लिए तुरंत कॉल करने के लिए कहते हैं.

Delhi Police ने WhatsApp यूजर्स को महत्पूर्ण गाइडलाइन की जारी, नहीं किया पालन तो हो सकता है ये नुकसान

यूजर्स को डराने के लिए वो ये भी दावा करते हैं कि उनका E-KYC सस्पेंड किया जा चुका है और सिम कार्ड को 24 घंटे के अंदर में ब्लॉक कर दिया जाएगा.कई बार लोग इस चक्कर में फंस जाते हैं और अपने बैंक अकाउंट को खाली करवा लेते हैं. दिल्ली पुलिस ने इससे बचने के लिए कहा है कि कभी भी किसी के साथ अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर ना करें.

MTNL केवाईसी वेरिफिकेशन वॉट्सऐप के जरिए नहीं करता है. साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें या 1930 पर कॉल करें. जिस ऐप को लेकर आपको जानकारी ना हो उसे फोन में डाउनलोड ना करें. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढे़ें : काम की बात: मोबाइल का स्पीकर अगर कम देने लग जाए आवाज, तो इस ट्रिक से करें तुंरत ठीक, जानें

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Share this story

Around The Web

अभी अभी