Designer Smartwatch: हेल्थ फीचर के साथ आ गई फायर बोल्ट स्मार्टवॉच, जानें खासियत

 
Designer Smartwatch: हेल्थ फीचर के साथ आ गई फायर बोल्ट स्मार्टवॉच, जानें खासियत

Designer Smartwatch: हाथ में कूल लुक देने वाली स्मार्टवॉच आ गई. अगर आपको स्मार्टवॉच डिस्काउंट के तहत महंगी घड़ी सस्ते में मिल जाए तो मजा ही आ जाए. लोग इसे खरीद रहे हैं लेकिन अगर आप अमेजॉन इंडिया से बेस्ट स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं तो 20 हजार की कीमत वाली स्मार्टवॉच 2000 से भी कम में खरीद सकते हैं.

अगर आपको अपनी हेल्थ की फिक्र है तो अपनी बॉडी की मॉनिटरिंग करना शुरू कर दें. मॉनिटरिंग करने के लिए आप स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं जिसमें हेल्थ मॉनिटर करने के सभी फीचर उपलब्ध हों. आइये जानते हैं इसके फीचर्स.

Designer Smartwatch के क्या हैं फीचर्स

Fire Bolt Ninja Call Pro Plus Smartwatch आप बहुत ही सस्ते में खरीद सकते हैं. ये घड़ी बिल्कुल एप्पल की स्मार्ट वॉच जैसी दिखेगी. डिजाइनर लुक और इंटरफेस का कुछ हिस्सा बिल्कुल वैसा ही डिजाइन किया गया है. बैंक ऑफर का फायदा उठाते हुए आप इसपर बेहतरीन Smart Watch Discount पा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Designer Smartwatch: हेल्थ फीचर के साथ आ गई फायर बोल्ट स्मार्टवॉच, जानें खासियत
Fire Bolt Ninja

इसकी दो स्क्रीन साइज उपलब्ध है जो 1.83 इंच और 1.69 इंच है. अमेजॉन पर फायर बोल्ट स्मार्टवॉच की ओरिजनल प्राइस 19,999 रुपये है. इसपर पूरे 90 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद आपको ये स्मार्टवॉच 1,999 रुपये की पड़ जाएगी. इसके साथ ही अगर आप इसपर सिटी बैंक, यूनियन बैंक के डेबिट कार्ड या HSBC बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करते हैं तो 300 रुपये का और डिस्काउंट मिल जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Jio Postpaid Plan: अब हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स मिलेगा फ्री! बस लेना होगा ये छोटा सा प्लान, जानें डिटेल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story