Laptops की खरीद पर अब होगी बंपर बचत, यहां मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, जानें डिटेल्स

 
Laptops की खरीद पर अब होगी बंपर बचत, यहां मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, जानें डिटेल्स

Laptops: ई-कॉमर्स साइट Amazon पर आजकल कई सारे डिस्कॉउंट ऑफर्स प्रदान कराए जा रहे हैं. इसमें कई लैपटॉप भी शामिल हैं. दरअसल आपको बता दें कि Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Core i3 11th Gen 14 पर यहां धमाकेदार डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया लैपटॉप खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो अमेजन से आप भी खरीद कर अपने हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसके अलावा यहां आपको कई बैंक ऑफर्स भी मिल जाएंगे.

Lenovo IdeaPad Slim 3 Intel Core i3 11th Gen 14

आपको बता दें कि यहां पर लेनोवो के इस लैपटॉप पर 41 फीसदी की छूट प्रदान कराई जा रही है. यह लैपटॉप 2 किलो से भी कम वजन का है जिसमें ग्राहकों को डॉल्बी ऑडियो के साथ ही 45 wh की बैटरी मिल जाती है. इस बैटरी की मदद से आप इसे करीब 6 घंटों तक आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस लैपटॉप में ग्राहकों को एक क्लिक डिजाइन देखने को मिल जाता है. इस लैपटॉप में 8GB की रैम और 512 जीबी की एसएसडी प्रदान कराई गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस लैपटॉप की कीमत करीब 61390 रुपए है लेकिन यहां से आप इसे महज 35990 रुपए में अपने नाम कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Dell Inspiron 3511 Laptop, Intel Core i3

इसके बाद आप डेल के लैपटॉप को भी भारी छूट पर खरीद सकते हैं. इस लैपटॉप का डिजाइन काफी स्लीक दिया गया है. वहीं इसका वजन करीब 2 किलो के आसपास है. इस लैपटॉप की खरीदारी करने पर ग्राहकों को 35 फीसदी की छूट दी जा रही है. हालांकि इस लैपटॉप की असल कीमत करीब 57246 रुपए है लेकिन यहां से आप इसे महज 37490 रुपए में ही खरीद सकते हैं. लैपटॉप में आपको 8GB की रैम और 256 जीबी की एसएसडी भी देखने को मिल जाती है.

यह भी पढ़ें: Lenovo Tab M10 5G तगड़ी बैटरी और डुअल स्टीरियो के साथ बेहद स्टाइलिश है ये नया टैबलेट, जानें कीमत

Tags

Share this story