Diwali Lighting: इस दिवाली कलरफुल लेजर लाइट से घर को करें रौशन, आज ही ले आइये LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
Diwali Lighting: घर को दिवाली में चमकाने के लिए लोग तरह-तरह की लाइटों को अपने घर में लगाते हैं जिसमें हजारों रूपए खर्च हो जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे कलरफुल लेजर प्रोजेक्टर के बारे में बताएंगे जो आपके बजट में भी होगा और दिखने में भी लाजवाब होगा.
घर रौशन करने के लिए Diwali Lighting बेस्ट ऑप्शन है
कहते हैं घर जितना लाइटों से जगमगाता है लक्ष्मी उन्हीं के घर सबसे पहले आती हैं. इस धनतेरस और दिवाली अपने घर को LED कलरफुल लेजर प्रोजेक्टर से रौशन करिये. बाजार में ऐसी कई लाइटें आई हैं जो काफी महँगी हैं और जल्दी ख़राब भी हो जाती हैं. इस प्रोजेक्टर की क्वालिटी बेहद अच्छी और लॉन्ग टाइम तक चलने वाली है.
यह लेजर कलरफुल प्रोजेक्टर लाइट ऑनलाइन वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है. इस बार ज्यादातर लोग शावर लाइट या फिर प्रोजेक्टर लाइट का इस्तेमाल करना चाहते हैं. आपको बता दें कि प्रोजेक्टर लाइटिंग किसी प्रोजेक्टर की तरह दिखाई देती है जिसमें एक ही यूनिट होता है. इसके आगे की तरफ से कलरफुल रोशनी निकलती है. इस रोशनी को कम या ज्यादा किया जा सकता है.
इस प्रोजेक्टर की क्या है कीमत?
इस प्रोजेक्टर की कीमत वैसे तो 2000 रुपए है लेकिन ग्राहक से सिर्फ 1324 रूपए में मिल रही है. दिवाली के मौके पर इस पर 33 प्रतिशत का तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह लाइट तकरीबन 6 से 7 पैटर्न में आती है ऐसे में आप अपना पसंदीदा पैटर्न और लाइटिंग को चुन सकते हैं. आप चाहे तो इसे म्यूजिक के साथ भी सेट कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Diwali Sale में इस शानदार स्मार्टफोन पर मिल रहा है 3 हजार रुपए का बंपर डिस्काउंट, तुरंत देखें डिटेल