Whatsapp पर इन मैसेज का न दें रिप्लाई, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
Whatsapp पर इन मैसेज का न दें रिप्लाई, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल, अभी जानें फुल डिटेल्स

Whatsapp तो आजकल हर इंसान चलाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसपे आए हुए एक मैसेज आपको कंगाल भी बना सकता है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में साइबर क्राइम भी काफी तेजी से बढ़ रहा है. इसीलिए बदमाश कोई न कोई नया तरीका निकाल लेते हैं लोगों से ठगी करने का. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं Whatsapp से जुड़े एक मैसेज के बारे में जिसको अगर आप रिप्लाई करेंगे तो आपके खाते से भी पैसे गायब हो सकते हैं. इसीलिए कभी भी किसी भी अंजान मैसेज या लिंक का रिप्लाई बिलकुल भी न करें.

ये है Whatsapp पर आने वाला मैसेज

आपको बता दें कि मैसेज इस प्रकार है dear customer, your MTNL Sim card Addhar card, e-KYC has been suspended. Your Sim card would be blocked within 24 hours. Call immediately. प्रिय ग्राहक, आपका एमटीएनएल सिम कार्ड आधार कार्ड, ई-केवाईसी रद्द कर दिया है. आपका सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा. तुरंत कॉल करें. यदि आप उनकी भाषा त्रुटियों पर एक नज़र डालते हैं तो आप आसानी से धोखाधड़ी वाले मैसेजों का पता लगा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Whatsapp पर इन मैसेज का न दें रिप्लाई, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल, अभी जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Whatsapp

सबसे पहली बात अपने किसी भी व्यक्तिगत डेटा को अज्ञात या संदिग्ध स्रोतों के साथ डिजिटल रूप से साझा न करें. किसी भी लिंक को टैप न करें, विशेष रूप से वे जो अज्ञात नंबरों से आते हैं. दुर्भावनापूर्ण ऐप्स इंस्टॉल करने से बचें क्योंकि वे डेटा धोखाधड़ी करने के प्रमुख स्रोत के रूप में उभर रहे हैं. MTNL कभी भी Whatsapp के माध्यम से किसी भी प्रकार का केवाईसी सत्यापन नहीं करता है. इसलिए बेहतर होगा कि आप उन मैसेज को अनदेखा कर दें.

आपको लगता है कि आपने अपना डेटा किसी धोखाधड़ी संगठन या एप्लिकेशन के साथ साझा किया है, तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी रिपोर्ट करें या 1930 साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें. जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को धोखाधड़ी कर शिकार बनाया जा रहा है, जिससे बचाव को आपको चौकस रहने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में लॉन्च हुआ ये जबरदस्त Earbuds, बेहद कम कीमत में मिलती है सबसे अच्छी साउंड क्वालिटी, अभी लेने पर मिलेगी भारी छूट

Tags

Share this story