क्या आप जानते हैं Whatsapp के इन टॉप 4 फीचर्स के बारे में, देखिए इन कामाल के फीचर्स से आप भी कर सकते हैं बहुत कुछ

 
क्या आप जानते हैं Whatsapp के इन टॉप 4 फीचर्स के बारे में, देखिए इन कामाल के फीचर्स से आप भी कर सकते हैं बहुत कुछ

Whatsapp ने आज कल ऐसे फीचर्स दे रखे हैं जिनके इस्तेमाल से आप भी बहुत कुछ नया कर सकते हैं. अगर आपको भी नहीं पता इन फीचर्स के बारे में तो आज हम बताने जा रहे हैं ऐसे ही कुछ शानदार वॉट्सऐप के फीचर्स के बारे में. पहले इसे केवल एक मैसेजिंग ऐप के तौर पर देखा जाता था. लेकिन Whatsapp की मदद से ग्रुप वीडियो कॉल और पेमेंट तक किया जा सकता है.

Communities Whatsapp का शानदार फीचर

Communities एक ऐसा फीचर है जिससे आप अलग-अलग ग्रुप्स के कलेक्शन को शामिल करेंगे. इनके जरिए आप किसी भी एक कम्यूनिटी बनाके उसमें एक साथ सबको मैसेज कर सकते हैं. यहां आप एक साथ ग्रूप विडियो कॉल भी कर सकते हैं.

2GB की फाइल भी आसानी से होगी शेयर

इस फीचर को वॉट्सऐप ने अभी जल्दी ही जोड़ा है. इसके जरिए आप अब 2 जीबी तक कि फाइल बड़ी आसानी से शेयर कर सकते हैं. पहले आप मात्र 25 एमबी तक ही फाइल भेज सकते थे.

WhatsApp Group Join Now

Group Voice calls

क्या आप जानते हैं Whatsapp के इन टॉप 4 फीचर्स के बारे में, देखिए इन कामाल के फीचर्स से आप भी कर सकते हैं बहुत कुछ
Image Credit- Whatsapp

इस फीचर के जरिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से बातचीत करने के लिए अगर आप Whatsapp का यूज करते हैं. तो अब आपको ग्रुप कॉल करने में डबल मजा आने वाला है. वॉट्सऐप ग्रुप वॉयस कॉल में अब एक साथ 32 लोगों तक जुड़ सकेंगे.

Whatsapp पर बोलकर भी भेज सकते हैं मैसेज

आप वॉट्सऐप पर अगर किसी को मैसेज करना चाहते हैं. और बिना लिखे उसे मैसेज करना चाहते हैं. तो वॉट्सऐप आपको ये सुविधा भी देता है. इसके जरिए आप किसी को भी अब बोलकर भी मैसेज भेज सकते हैं. आप अपना मैसेज बोलकर रिकार्ड करके किसी को भी सेंड कर सकते हैं.

यह भी देखें: 2 हजार से भी कम कीमत में मिल रहे ये Wireless Earbuds, 24 घंटे से भी ज्यादा का है बैकअप, देखिए इस बेहतरीन ऑफर्स में मिल रहा सब कुछ

Tags

Share this story