डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक अकाउंट पर निलंबन रहेगा बरकरार, बोर्ड बैठक में फैसला
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक (Facebook) की ओर से लगाया गया निलंबन बरकरार रहेगा. यह निर्णय फेसबुक के स्वतंत्र पर्यवेक्षण बोर्ड ने लिया है. बोर्ड ने पाया कि कंपनी उचित जुर्माना लगाने में विफल रही. हालांकि बोर्ड का कहना है कि अगले 6 महीने के अंदर इस केस की फिर समीक्षा की जाएगी.
बता दें कि जनवरी में वॉशिंगटन में अमेरिकी संसद (यूएस कैपिटल) पर हुए हमले के बाद फेसबुक ने ट्रंप को हिंसा के लिए उकसाने का आरोपी बताते हुए उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया था. तब फेसबुक के चीफ मार्क जुकरबर्ग ने ट्रंप के फेसबुक अकाउंट पर लगाए गए बैन का बचाव करते हुए कहा था कि ट्रंप को पोस्ट करने की अनुमति देने के जोखिम बस बहुत खतरनाक है. जुकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक ने राष्ट्रपति ट्रंप के पोस्ट को हटा दिया है क्योंकि हमने फैसला किया है कि उनका प्रयोग आगे हिंसा को भड़काने के लिए हो सकता है.
छह महीनों के भीतर दोबारा होगी समीक्षा
बोर्ड ने अपनी समीक्षा के बाद कहा, 'किए जा रहे उल्लंघनों की गंभीरता और हिंसा के चल रहे खतरे को देखते हुए फेसबुक की ओर से 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के फेसबुक अकाउंट को सस्पेंड करना और 7 जनवरी को उसे आगे के लिए बढ़ा देना उचित कदम रहा.' पैनल ने यह भी कहा कि फेसबुक के लिए किसी यूजर को अज्ञात समय के लिए प्लेटफॉर्म से दूर रखना उचित नहीं है. अगले 6 महीने के अंदर इस पर समीक्षा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: 12 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों को जल्द मिलेगी कोरोना वैक्सीन, कोशिशों में जुटा ‘फाइजर’