मत लो टेंशन! अब बिना इंटरनेट के भी फटाफट होगा UPI पेमेंट, बस करना पड़ेगा ये जरा सा काम

 
मत लो टेंशन! अब बिना इंटरनेट के भी फटाफट होगा UPI पेमेंट, बस करना पड़ेगा ये जरा सा काम

डिजिटल दुनिया में अब आपके घर में आटा न हो लेकिन फोन में डाटा होना जरूरी है क्योंकि इसके बिना आपका स्मार्टफोन एकदम डिब्बा है. इंटरनेट के बिना फोन के सारे काम रुक जाते हैं क्योंकि सब कुछ उस पर ही टिका हुआ है जिसमें यूपीआई पेमेंट भी आता है लेकिन अब अगर आपके फोन में इंटरनेट नहीं है तो भी आप फटाफट यूपीआई से पेमेंट कर अपने घर के बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं वो भी बिना किसी टेंशन के चलिए जानते हैं वो कैसे...

दरअसल, राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) एक निकाय है जो यूपीआई को अपने काबू में रखता है. एनपीसीआई ने हाल ही में ऐलान किया था कि 123PAY बिजली बिल भुगतान सेवा 70 से अधिक बिजली बोर्डों के लिए उपलब्ध होगी. इसलिए अब ग्राहक 123PAY UPI सर्विस की मदद से बिना इंटरनेट के अपने घर या दुकान का बिजली बिल चुका सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

क्या है 123PAY UPI सर्विस?

बता दें कि इस साल की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने यह सर्विस शुरू की थी. फिर फीचर फोन के लिए एनपीसीआई ने 123PAY UPI सर्विस अपने ग्राहकों के लिए शुरू कर दी. गौरतरब है कि इस सुविधा का इस्तेमाल केवल स्मार्टफोन पर ही किया जा सकता है, बिना स्मार्टफोन वाले लोग इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते हैं. 123PAY सेवा की मदद से आप फोन, मिस्ड कॉल पर इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस के जरिए वॉयस बेस्ड सिस्टम की हेल्प ले सकते हैं.

बिजली बिल भरने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

1. बिजली बिल भरने के लिए सबसे पहले आपको इन नंबरों पर 080-4516-3666 या 6366 200 200 काल करना होगा.

2. फिर आपको बिजली बिल भुगतान के विकल्प चुनना पड़ेगा.

3. इसके बाद बिजली बोर्ड के नाम का चयन करें.

4. फिर अब आपको मांगी गई जानकारी देनी होगी.

5. इसके बाद बकाया बिल की जानकारी लेकर आप UPI पिन डालकर पेमेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: महिलाओं की सेहत का ख्याल रखेगी ये स्मार्टवॉच, जानें क्या है इसकी खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story