comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकDoogee V Max: आने वाला है स्मार्टफोन्स का बादशाह! 22,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ गजब का है ये 5G फोन, जानें खूबियां

Doogee V Max: आने वाला है स्मार्टफोन्स का बादशाह! 22,000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ गजब का है ये 5G फोन, जानें खूबियां

Published Date:

Doogee V Max: आपने तमाम स्मार्टफोन इस्तेमाल किये होंगे लेकिन ये स्मार्टफोन कोई आम फोन नहीं है. इसके फीचर्स देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. इसमें आपको लगभग सभी चीजें जरुरत से ज्यादा मिलेंगी. जिसकी आप हमेशा से कल्पना करते आए हैं.

इसमें आपको 22,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी. साथ ही 108 मेगापिक्सल का धांसू कैमरा मिलेगा. फोन में 12 जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा, जिसे 19 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा. सेकेंडरी कैमरा 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन सेंसर दिया जाएगा. आइये जानते हैं इसके अन्य फीचर्स क्या हैं.

Doogee V Max फोन के क्या हैं फीचर्स

डूगी नए स्मार्टफोन के साथ 22,000mAh की बैटरी देने वाला है. डूगी वी मैक्स में 6.58 इंच का फुल एचडी आईपीएस पैनल मिलेगा, जो कि 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन मिलेगा. फोन में 256GB की इंटरनल UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट दिया जाएगा. डूगी वी मैक्स में एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट मिलेगा.

Doogee V Max
Doogee V Max

फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. ये फोन डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर के साथ आएगा. फोन में 12 जीबी रैम का सपोर्ट मिलेगा, जिसे 19 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकेगा. फोन में कनेक्टिविटी के लिए NFC और 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा.

कैसा दिया है कैमरा सेटअप

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और सेकेंडरी कैमरा 20MP का नाइट विजन सेंसर मिलेगा. फोन के साथ तीसरा 16MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर मिलेगा. प्राइमरी कैमरे के साथ सोनी IMX350 का सपोर्ट रहेगा.

इसे भी पढ़ें: Fire-Boltt Phoenix: लूट मच गई! बम्पर डिस्काउंट में मिल रही स्मार्टवॉच, 120+ स्पोर्ट्स मोड के मिलेंगे फीचर्स, जानें कीमत

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...