Double Door Refrigerator: अब गर्मी में सब्जी ख़राब होने की नहीं रहेगी दिक्कत, डबल डोर रेफ्रिजरेटर देगा परफेक्ट कूलिंग, जानें कीमत

 
Double Door Refrigerator: अब गर्मी में सब्जी ख़राब होने की नहीं रहेगी दिक्कत, डबल डोर रेफ्रिजरेटर देगा परफेक्ट कूलिंग, जानें कीमत

Double Door Refrigerator: गर्मियों में सबसे ज्यादा नुकसान खाने-पीने का होता है. सब्जियां गर्मियों में जल्दी ख़राब हो जाती हैं और हाइजीन भी कम होता है. लेकिन अगर आप अपने घर डबल डोर वाला रेफ्रिजरेटर खरीद लाते हैं तो आपकी ये समस्या हल हो सकती है. बाजार में महंगे से लेकर सस्ते दाम में रेफ्रिजरेटर उपलब्ध हैं. एक हफ्ते से ज्यादा आप अपने खाने को फ्रेश रख सकते हैं. ये रेफ्रिजरेटर काफी तेजी से कूलिंग करते हैं. इनमें स्पेस ज्यादा होता है जिससे खाने का सामान रखने में दिक्क्त नहीं होती है. डबल डोर रेफ्रिजरेटर आम सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर से थोड़े महंगे जरूर होते हैं लेकिन फीचर्स के मामले में इनका कोई भी जवाब नहीं होता है.

बड़ी फैमिली के लिए एक डबल डोर रेफ्रिजरेटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपके लिए मार्केट में मौजूद कुछ डबल डोर रेफ्रिजरेटर के ऑप्शन लेकर आए हैं जो काफी ट्रेंडिंग है और इनकी काफी डिमांड भी है. मार्केट में सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की तरह ही डबल डोर रेफ्रिजरेटर के अच्छे खासे ऑप्शंस मौजूद है.

WhatsApp Group Join Now

Double Door Refrigerator की क्या है रेंज

Samsung 324L Refrigerator: ये एक डबल डोर रेफ्रिजरेटर है. इसमें 5 चेंजिंग मोड्स भी शामिल किए गए हैं. इस रेफ्रिजरेटर में ग्राहकों को एनर्जी एफिशियंट डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर मिलता है. इसके स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन का मतलब है कि यह बहुत तेजी से और मज़बूती से काम करता है और वोल्टेज में उतार-चढ़ाव होने पर बिजली की बर्बादी या शॉर्टिंग को रोकता है. ये रेफ्रिजरेटर ट्विन कूलिंग प्लस टेक्नोलॉजी से लैस है ऐसे में ये फ़ूड आइटम्स को बेहतरीन तरीके से कूल करता है

Haier 320 L Refrigerator: रेफ्रिजरेटर में ग्राहकों को इन्वर्टर कंप्रेशर्स की नई तकनीक मिल जाती है. इसकी बदौलत ही बिजली की काफी बचत होती है. बिजली में उतार-चढ़ाव की वजह से रेफ्रिजरेटर में कोई समस्या नहीं होती है क्योंकि ये रेफ्रिजरेटर 135V की कम बिजली आपूर्ति पर काम कर सकता है. ये आपके घर के इंटीरियर में अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाता है.

LG 260 L Refrigerator: ग्लॉसी रेफ्रिजरेटर एक स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है जिसे पावर सेविंग के साथ ही लंबे समय तक फ़ूड आइटम्स को फ्रेश बनाए रखने के लिए तैयार किया गया है. डबल डोर रेफ्रिजरेटर सेगमेंट में ये एक दमदार और भरोसेमंद प्रोडक्ट माना जाता है. एलजी का ये 260 लीटर डबल डोर रेफ्रिजरेटर 3 से 4 सदस्यों के परिवार के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: Rapz Smartwatch: अब हेल्थ से No Compromise! फिटनेस ट्रैक के साथ स्टाइलिश लुक में पेश हुई स्मार्टवॉच, जानिये खासियत

Tags

Share this story