Dual Screen Smartphone: अगर आपके पास ऐसा स्मार्टफोन आ जाए जो गिरने में टूटे नही और पानी में भीगे नही. बात थोड़ी हैरान करने वाली है लेकिन ये सच है. यह फोन खासकर रूस और ब्राजील में खूब पसंद किया जा रहा है.
Oukitel WP21 स्मार्टफोन डील के तहत 280 डॉलर में बिक रहा है. बता दें यह डील 29 नवंबर यानि आज खत्म होने वाली है, उसके बाद इस फोन की कीमत फिर बढ़ जाएगी. यह स्मार्टफोन पानी, धूल और गिरने पर भी खराब नहीं होगा.
Dual Screen Smartphone की क्या है खासियत
Oukitel ने हाल ही में Oukitel WP21 स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो प्री-ऑर्डर में सुपरहिट साबित हो गया है. लोग इस दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को काफी पसंद कर रहे हैं. फोन में पीछे की तरफ एक दूसरा स्मार्ट डिस्प्ले है, जो म्यूजिक, कॉल, ब्लूटूथ और कैमरा कंट्रोल कर सकता है. फोन में पीछे की स्क्रीन काफी स्टाइलिश भी लगती है.

फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. पहला 64MP का सोनी प्राइमरी सेंसर मिलता है. दूसरा 20MP Sony IMX350 ऑटोफोकस नाइट विजन लेंस मिलता है और तीसरा 2MP मैक्रो सेंसर है. सामने की तरफ 20MP का कैमरा मिलता है. Oukitel WP21 में 9800mAh की बड़ी बैटरी मिलती है, जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे लगेंगे और फोन आराम से डेढ़ से दो दिन तक चल सकता है.
लोहे की तरह मजबूत है ये फोन
फोन हार्ड सरफेस पर 1.8 फीट से गिरने से बच सकता है और रेत, धूल और पानी प्रतिरोधी है. इसका मतलब है कि आप डिवाइस को नुकसान पहुंचाने की चिंता किए बिना बारिश और धूल भरी आंधी के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक स्ट्रॉन्ग और ड्यूरेबल बॉडी के साथ आता है जो एक्सट्रीम और हार्श कंडीशन्स का सामना कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: Redmi K60E के लॉन्च से पहले लीक हुए इस स्मार्टफोन के फीचर्स, जानें डिटेल्स
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट