Durga Pandal: अब हाई टेक्नोलॉजी से होंगे देवी मां के दर्शन, मेटावर्स से होगी मेटापूजा, जानें कैसे

 
Durga Pandal: अब हाई टेक्नोलॉजी से होंगे देवी मां के दर्शन, मेटावर्स से होगी मेटापूजा, जानें कैसे

Durga Pandal:नवरात्रि का समय चल रहा है और देश में जगह-जगह दुर्गा पंडाल लगाया जाता है. मगर दुर्गा पंडाल का विशेष महत्व कोलकाता में होता है. इस साल दुर्गा पंडाल (Durga Puja Pandal) में टेक्नोलॉजी का उपयोग करके इस पूजा में तड़का लगाने का काम किया गया है. मोटाफॉर्म और एक्सपी एंड डीलैंड ने मेटापूजो का ऐलान किया है. ये दुर्गा पूजा समारोह को मेटावर्स में लाने की कोशिश करेगा. अहिरीटोला, देशप्रिया पार्क, बालीगंज सांस्कृतिक और ताला प्रताय पंडालों तक मेटावर्स पर 3D के माध्यम से पहुंचा जाएगा.

Durga Pandal में क्या खास है?

मेटाफॉर्म और एक्सपी एंड डीलैंजड के मुताबिक, मेटापूजो कोलकाता सबसे अधिक देखे जाने वाले Durga Puja Pandal में से एक है. प्लेटफॉर्म में पंडालों के करीब 3D मनोरंजन केंद्रों की योजना बनाई गई है. मेटाफार्म और एक्सपी एंड डीलैंड की योजना पंडालों के 3डी मनोरंजन पर लोग केंद्रित होंगे. जहां मेटावर्स प्लेटफॉर्म में उपयोगकर्ता एक सामाजिक स्थान में प्रवेश करते हैं. यहां दुनियाभर के लोग एक साथ आते हैं और दुर्गा पूजा का आनंद उठा सकते हैं. यहां तक कि तस्वीरें ले सकते हैं और इसका प्रचार भी कर सकते हैं. उपयोगकर्ता मिनटों में खुद का मेटा-यथार्थवादी अवतार भी बना सकता है.

WhatsApp Group Join Now
Durga Pandal: अब हाई टेक्नोलॉजी से होंगे देवी मां के दर्शन, मेटावर्स से होगी मेटापूजा, जानें कैसे

कंपनियों ने पहले से जनता को मेटावर्स अनुभव के बारे में बताया. कंपनी ने अपने प्रोद्योगिकी भागीदारों के साथ समझौतों पर साइन किये. इनमें से कुछ कुछ पहले ही एक प्रोटोटाइप विकसित कर चुके हैं. यह प्लेटफॉर्म साधारण स्मार्ट फोन, टैबलेट और वियरेबल्स से सभी के लिए सुलभ होते हैं. पंडाल के को-फाउंडर सुवीर बजाज के मुताबिक, मेटापूजो कोलकाता के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पंडालों में से एक है.

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Meeting: अब वीडियो कॉल में एक लिंक से हो सकते हैं शामिल, जानें क्या है नया फीचर

Tags

Share this story