e-Sim Active Tips: कैसे एक्टिव करें Jio-Airtel-Vi ई-सिम? नहीं पता तो फटाफट अपनाएं ये टेक्निक

 
e-Sim Active Tips: कैसे एक्टिव करें Jio-Airtel-Vi ई-सिम? नहीं पता तो फटाफट अपनाएं ये टेक्निक

e-Sim Active Tips: आज का दौर स्मार्टफोन का हो गया है। इसके बिना शायद ही किसी का गुजारा हो पाता है। इसके ऊपर तो लोग अपना पूरा-पूरा बिजनेस खड़ा कर दे रहे हैं। इसलिए इसकी सर्विसेस को टेलीकॉम कंपनी और स्मार्टफोन कंपनी दिन पर दिन बेहतर बनाने में लगी है। अब इस टेक्नोलॉजी में eSIM भी जुड़ गया है जिसके बारे में फिलहाल बहुत कम लोग जानते हैं। यह सुविधा सभी स्मार्टफोन में नहीं है।

यह जोड़ने के लिए एक महंगी टेक्नोलॉजी है ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें सीधे मदरबोर्ड पर एक अलग से जगह होती है। ये महंगे स्मार्टफोन में ज्यादा देखने को मिलते हैं। ये सुविधा ज्यादातर Apple कंपनी देती है, इसके अलावा सैमसंग और मोटोरोला भी इसका उपयोग कराती है। चलिए आपको e-Sim Active Tips बताते हैं, इससे जुड़ी डिटेल बताते हैं।

WhatsApp Group Join Now

कैसे एक्टिव होता है e-Sim?

ई-सिम का फुल फॉर्म इलेक्ट्रॉनिक सिम नहीं है बल्कि इसका पूरा नाम एम्बेड सिम है। eSIM टेक्नोलॉजी फोन के मदरबोर्ड पर एम्बेडेड होता है। यह विकल्प स्मार्टवॉच और ड्रोन पर सपोर्ट करता है। इससे डिवाइस पर एक से अधिक सिम कार्ड स्लॉट की परेशानी दूर होती है। एम्बेडेड या डिजिटल सिम यूजर्स को फिजिकल नैनो सिम का इस्तेमाल किए बना ही अपने करियर से एक सेलुलर प्लान को एक्टिव किया जा सकता है। यह सुविधा एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया पर उपलब्ध है जो Android और iOS कंपनियां बनाती हैं।

e-Sim Active Tips: कैसे एक्टिव करें Jio-Airtel-Vi ई-सिम? नहीं पता तो फटाफट अपनाएं ये टेक्निक
credit : iStock

eSIM को एक्टिवेट करने का प्रोसेस बहुत आसान होता है। यह ऑपरेटर के लिए अलग से चार्ज नहीं करता है। आपका रेगुलर प्लान होगा तो भी इसे आपके नंबर पर फॉरवर्ड कर सकता है। इसके अलावा एयरटेल या जियो प्रिपेड या पोस्टपेड दोनों पर ये eSIM सपोर्ट कर सकता है। इसे एक्टिव करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करो..

  1. सैमसैंग वालों को सेटिंग पर जाना होगा। इसके बाद कनेक्शन पर जाकर ऑन सिम कार्ड मैनेजर पर जाना होगा। इसके बाद ऑन ऐड मोबाइल प्लान पर क्लिक करें और उसमें ऐड यूजिंग क्यूआर कोड लिखें।
  2. Apple वालों के लिए सेटिंग में जाएं। सिलेक्ट मोबाइल डाटा पर क्लिक करें और ऑन बटन दबा दें।
  3. Pixel वालों को सेटिंग पर जाना होगा। सिलेक्ट नेटवर्क और इंटरनेट पर ऑन मोबाइल नेटवर्क पर क्लिक करना होगा।

इसे भी पढ़ें: WhatsApp Update: अब व्हाट्सएप ऑन किए बिना आप किसी को भेज सकेंगे मैसेज, तुरंत जानें ये काम की ट्रिक

Tags

Share this story