5 हजार वाले इन Earbuds पर यहां मिल रहा जबरदस्त डिस्कॉउंट, जानें फुल ऑफर डिटेल्स
Earphones Discount: भारत में ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर चल रहे ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival Sale 2023) का आज आखिरी दिन है. ऐसे में बेहतरीन डील्स का लाभ भी आज ही तक लोग उठा पाएंगे. ऐसे में आज हम आपके लिए एक बेहतरीन डील लेकर आएं हैं जिसकी मदद से आप भी हजारों रुपए वाले ईयरफोन को बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं. दरअसल ईयरफोन्स पर इस सेल में धांसू डिस्कॉउंट दिया जा रहा है.
Realme Buds Air 5 Pro
आपको बता दें कि Realme Buds Air 5 Pro TWS ईयरफोन्स को इस सेल में 4699 रुपए में खरीद सकते हैं. वहीं इसके साथ ही आपको कई बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. साथ ही Realme Buds Air 5 Pro में 50dB ANC का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें 360 डिग्री स्पेटियम ऑडियो इफेक्ट और 40 घंटों का जबरदस्त बैटरी बैकअप भी प्रदान कराया गया है.
OnePlus Buds Z2
इसके बाद वनप्लस बड्स जेड 2 पर भी अमेजन सेल में धांसू ऑफर दिया जा रहा है. इस ईयरफोन को आप महज 3999 रुपए में अपने नाम कर सकते हैं. OnePlus Buds Z2 में 11mm डाइनेमिक ड्राइवर और 40dB नॉयज कैंसलेशन का सपोर्ट मिलता है. वहीं ये ईयरफोन आपको करीब 38 घंटों का धांसू बैटरी बैकअप प्रदान करते हैं. इसके अलावा TWS की खरीद पर एक्सट्रा बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है.
Samsung Galaxy Buds
सैमसंग Galaxy Buds Live को अमेजन सेल से आप 4299 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy Buds Live में कंपनी ने 12एमएम ड्राइवर और एक्टिव नॉयज कैंसलेशन का सपोर्ट भी प्रदान कराया है. इसके साथ ही ये आपको 21 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करता है.
Oppo Enco Air 2 Pro
ओप्पो के ईयरफोन्स पर भी इस सेल में धांसू डिस्कॉउंट दिया जा रहा है. इस अमेजन सेल से आप Oppo Enco Air 2 Pro को मात्र 3498 रुपए की कीमत में अपने नाम कर सकते हैं. Oppo Enco Air 2 Pro में कंपनी ने 12.4 एमएम टाइटेनियम कोटेड ड्राइवर उपलब्ध कराए हैं. वहीं ये आपको 28 घंटों का शानदार बैटरी बैकअप भी प्रदान कराता है.
यह भी पढ़ें: Oneplus Foldable Smartphone जल्द धूम मचाएगा फोल्ड होने वाला नया वनप्लस स्मार्टफोन, जानें डिटेल्स