Whatsapp से चैटिंग के साथ करें कमाई भी, बस करें ये सेटिंग और होगी मोटी कमाई

 
Whatsapp से चैटिंग के साथ करें कमाई भी, बस करें ये सेटिंग और होगी मोटी कमाई

Whatsapp से अब आप कमाई भी कर सकते हैं. जी हां दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऐसे सेटिंग के बारे में जिससे आप इस ऐप से मोटी कमाई कर सकते हैं. आपको Whatsapp से सिर्फ चैटिंग करना ही आता होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि आप इस ऐप के जरिए मोटी कमाई भी कर सकते हैं. जी हां अब कंपनी ने ऐसा तरीका निकाला है जिससे आप अब घर बैठे ऐप से कमाई भी कर सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने पहले ही बड़ी साइज कि फाइलों का आदान प्रदान का नया फिचर काफी पहले ही ऐड किया था. और अब आप इस ऐप के जरिए कमाई भी कर सकते हैं. जिससे कंपनी के साथ ही यूजर्स को भी काफी फायदा होगा.

Whatsapp कि इन सेटिंग से करें कमाई

आपको बता दें कि एक बात जो यहां पर गौर करने वाली है वह यह है कि Whatsapp payments cashback प्रमोशन अलग-अलग टाइम पर अलग-अलग यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. अगर आपके पास ये प्रमोशन उपलब्ध होता है तो ये केवल सीमित समय के लिए रहेगा.

Whatsapp से चैटिंग के साथ करें कमाई भी, बस करें ये सेटिंग और होगी मोटी कमाई
Image Credit- Whatsapp

अगर आपके लिए कैशबैक ऑफर उपलब्ध हो गया है. तो आप भी पेमेंट भेजने पर कैशबैक पा सकते हैं. अगर आप जिस कॉन्टैक्ट को पैसे भेजना चाहते हैं. उन्होंने पेमेंट के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो पहले उन्हें इनवाइट करना होगा. खास बात है कि कैशबैक पाने के लिए पैसे भेजने की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है. तीन बार कैशबैक पाने के लिए आपको 3 अलग-अलग कॉन्टैक्ट को पैसे भेजने होंगे. बता दें कि कैशबैक रिसीव करने के लिए कोई भी न्यूनतम पैमेट सीमा तय नहीं की गई है, बस आपको 3 अलग-अलग लोगों को पैसे भेजने हैं. एक बार पैसे भेजने पर एक बार कैशबैक मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

आपका Whatsapp अकाउंट कम से कम 30 दिन पुराना होना चाहिए. बता दें कि Whatsapp bussiness अकाउंट यूजर्स इस प्रमोशन के लिए एलीजिबल नहीं हैं. Whatsapp पर पैमेंट के लिए बैंक अकाउंट डीटेल्स रजिस्टर करना भी जरुरी है. जिस यूजर को आप पैसे भेज रहे हैं उन्होंने व्हाट्सऐप पैमेंट के लिए रजिस्टर किया होना जरूरी है. अगर आप किसी ऐसे यूजर को पैसे भेज रहे हैं जिन्होंने पैमेंट्स के लिए रजिस्टर नहीं किया है तो पैसे भेजने से पहले उन्हें रजिस्टर करने के लिए इनवाइट भेजें.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio ने शुरु किया शानदार प्लान, अब वाईफाई डिवाइस मिलेगा फ्री, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story