Ecovacs Deebot N8+ वैक्यूम कलीनर से मिलेगी गजब की सफाई, झाड़ू-पोछा की झंझट से पाएं छुटकारा, जानें कीमत
Ecovacs Deebot N8+ वैक्यूम कलीनर की मदद से आपके घर के फ्लोर की सफाई चकाचक हो जाएगी. दरअसल, Ecovacs ने बेहतरीन वैक्यूम क्लीनर लॉन्च किया है. ये सिर्फ झाड़ू ही नहीं बल्कि पोछा भी लगाता है. आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में झाड़ू पोछा लगाना हर किसी की बात नहीं है. टेक्नोलॉजी की मदद से बना ये रोबोट वैक्यूम क्लीनर घर की साफ सफाई के लिए उपयुक्त है. Ecovacs ने हाल ही में Deebot N8+ नाम का एक स्मार्ट रोबोट लॉन्च किया है, जो ऑटोमैटिक घर का झाड़ू पोछा कर सकता है. यह कुछ ही मिनट में घर की साफ सफाई कर डालेगा. मैपिंग से वैक्यूम क्लीनर को गाइड किया जा सकता है.
आप इसे एंड्रॉइड फोन के जरिये गूगल प्ले स्टोर से ECOVACS HOME ऐप डाउनलोड करके ऑपरेट कर सकते हैं. ध्यान रखें कि जिस वक्त मैपिंग कर रहे हों तो फर्श से कुर्सी, टेबल या तार वाली चीजों को थोड़ा ऊपर कर लें. मैपिंग होने के बाद ऐप में घर का मैप बन जाएगा.
Ecovacs Deebot N8+ की क्या है कीमत
इसकी कीमत 61900 रुपये है, लेकिन इसे अभी 56,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. यह वॉयस कंट्रोल को सपोर्ट करता है. ऐप की मदद से आप इसकी मैपिंग कर सकते हैं. मैपिंग से वैक्यूम क्लीनर को गाइड किया जा सकता है. चार्जिंग से लेकर फर्श साफ करने तक यह ऑटोमैटिकली काम करता है. इसके लिए आपकी कोई जरूरत नहीं होती है.
ऑटो एम्टी स्टेशन के ऊपर की तरफ 2.5 लीटर का बैग है, जहां कचरे को स्टोर किया जा सकता है. चार्जिंग स्टेशन पर पहुंचने के बाद रोबोट अपने आप सारे कचरे को ऊपर की तरफ डाल देता है और खुद को खाली कर देता है. सेल्फ सर्विस की तरह ये रोबोट काम करता है. ऑटोमैटिक घर का झाड़ू पोछा कर सकता है. यह कुछ ही मिनट में घर की साफ सफाई कर डालेगा.
इसे भी पढ़ें: Tulip Wind Turbine: फ्री में बिजली पाना है तो फटाफट छत पर लगवा लें ये डिवाइस, जानें खासियत