comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeटेकElectric Kettle: अब गैस के झंझट से मिलेगी मुक्ति, आ गई चाय के शौक़ीन लोगों के लिए इलेक्ट्रिक केटल, जानें खूबी

Electric Kettle: अब गैस के झंझट से मिलेगी मुक्ति, आ गई चाय के शौक़ीन लोगों के लिए इलेक्ट्रिक केटल, जानें खूबी

Published Date:

Electric Kettle: अक्सर लोग जल्दी चाय पीने के शौक़ीन होते हैं लेकिन गैस पर चाय बनाने में काफी वक्त लगता है. ऐसे में अगर आप इंस्टेंट टी बनाना चाहते हैं तो आप आसानी से बना सकते हैं. जिन्हें सुबह या शाम को चाय ना मिले तो दिन ही खराब लगने लगता है. जब हम घर पर होते हैं तो चाय के लिए कोई दिक्कत नहीं होती. लेकिन, अगर हम ट्रैवल करते हैं तब या तो चाय ही नहीं मिलती या मिले भी पसंद नहीं आती है. लेकिन, इसका सॉल्यूशन है इलेक्ट्रिक केटल. इस इलेक्ट्रिक केटल को अपने साथ आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं.

गरमा-गरम अपने हाथों से बनी चाय पीने के लिए आपको इंडक्शन या गैस की झंझट नहीं रहेगी. इसे क्लिन करना भी आसान है. आप किसी दूसरे शहर में दूध का पैकेट नहीं लेना चाहते हैं. तो ब्लैक टी या कॉफी भी एन्जॉय कर सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से ग्राहक अपनी मर्जी से किसी भी एक कंपनी का इलेक्ट्रिक केटल खरीद सकते हैं.

Electric Kettle की क्या है खूबी

भारत में चाय प्रेमियों की संख्या काफी ज्यादा है. लगभग हर कोई चाय पीकर दिन की शुरुआत करता है. इसमें आप पानी या दूध गरम कर सकते हैं. चाय या कॉफी बना सकते हैं. चूंकि, ये इलेक्ट्रिक केटल है, इसलिए आप इसे चाहे किसी ऑफिस में इस्तेमाल करें या किसी होटल में. आपको केवल इसे सॉकेट से प्लग करना है फिर ये काम करना शुरू कर देगा. ई-कॉमर्स साइट अमेजन से महज 599 रुपये में खरीद सकते हैं.

इस केटल का नाम Pigeon by Stovekraft Amaze Plus Electric Kettle है. ये इलेक्ट्रिक केटल 1.5 लीटर कैपेसिटी का है. ऐसे में आप फैमिली या फ्रेंड्स किसी के भी ट्रैवल पर रहें. इसे काफी लोगों के लिए एक साथ चाय बनाई जा सकती है. इसमें नूडल्स और सूप भी तैयार किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Sony Reon Pocket 2: गर्मी से राहत देने के लिए आ गया छोटू एसी, कहीं भी आते-जाते मिलेगी ठंडी हवा, जानें कीमत

Arpit Omer
Arpit Omerhttp://hindi.thevocalnews.com
अर्पित ओमर The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस, टेक्नोलॉजी और पॉलिटिक्स में है. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी (MJMC) जर्नलिज्म की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...